Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / दातागंज में पत्रकारो की पांच सूत्रीये मागो को लेकर प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दातागंज में पत्रकारो की पांच सूत्रीये मागो को लेकर प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा ब्यूरोचीफ

दातागंज में पत्रकारो की पांच सूत्रीये मागो को लेकर प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 

आईरा ने पत्रकारो की मागो को लेकर दातागंज उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बदायूं: 15/07/2024 मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। भारत मे मीडिया ने लोकतंत्र परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा अपनी कलम से योगदान कर, सजग प्रहरी रहे है। आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा बदायूं पत्रकारो के हित के लिए देश भर मे आंदोलन कर धरना प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन सौप कर कार्य कर रही है। तथा पत्रकारिता की गरिमा को बचाने के लिए तत्पर है। सोमवार को दातागंज मे जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह आईरा तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह तथा के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी दातागंज तथा पुलिस क्षेत्रअधिकारी दातागंज के नाम उपजिलाधिकारी दातागंज को पांच सूत्रीये मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर शन्ति पूर्व घोषित कार्यक्रम द्वारा ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे मुख्य रूप से पांच मांगे पुलिस और क्षेत्रीय पत्रकारो के साथ हर तहसील के हर थाने मे महीने मे वैठक कर पुलिस और पत्रकारो मे सामंजस्य बना रहे। पुलिस समाचार संकलन मे सहयोग करे, फर्जी प्रेस वाहन तथा फर्जी पत्रकारो पर पुलिस कार्यवाही करे, पत्रकारो पर विना उच्चस्तरीय जांच के मुकदमे न लिखे जाये।

फर्जी मुकदमे वापस हो, थानो मे बनाये गये समाचार सूचना ग्रुप सक्रिय रहे। ग्रुप के माध्यम से खबरो का आदान प्रदान हो सके। पुलिस पत्रकारो का सम्मान करे आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा। आईरा जिला प्रभारी ने दातागंज मे ज्ञापन के दौरान कहा कि आईरा बदायूं मे दो साल से लगातार पांच सूत्रीये मांगो को लेकर ज्ञापन सौप रही है। जव तक फत्रकारो की मांगे प्रशासन नही मानता है। तब तक आईरा विरोध प्रदर्शन कर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करती रहेगी। तहसील अध्यक्ष दातागंज कुलदीप सिंह ने कहा कि आईरा पत्रकारो के हित के लिए पत्रकारिता की गरिमा बचाने के लिए तत्पर है। जव तक पत्रकारो की पांच सूत्रीये मागे नही मानी जाती हैं। तब तक आईरा विरोध प्रदर्शन करती रहेगी।

दातागंज मे ज्ञापन के दौरान जिला प्रभारी आईरा नरेन्द्र सिंह, तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह, गौरव सक्सैन, पंकज शाक्य, हरिशरण शर्मा, राजेंद्र कुमार, हेमन्त महाजन, रितेश चौहान, मोनू शर्मा, सतेंद्र सिंह, अहमद हसन, हसरत खान, असद अहमद मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply