Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – भेलसर चौराहे पर खुलेआम मौत को दावत दे रहे हैं दोनो पटरियों पर खोदे गए नाले
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – भेलसर चौराहे पर खुलेआम मौत को दावत दे रहे हैं दोनो पटरियों पर खोदे गए नाले

रिपोर्ट  मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

मवई अयोध्या – भेलसर चौराहे पर खुलेआम मौत को दावत दे रहे हैं दोनो पटरियों पर खोदे गए नाले

 

दोनो पटरियों पर खुदे नालों में भरा पानी किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा

निर्माण इकाई द्दारा खोदे गए दोनों पटरियों के नालों में भरे पानी से सटे घरों व दुकानों को खतरा

अयोध्या – राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या के भेलसर चौराहे पर एनएचआई के ठेकेदारों द्वारा सर्विस रोड के दोनों ओर पानी की निकासी के लिए कई वर्षो से राहगीरों दुकानदारों व क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।क्षेत्र वासियों द्वारा कई बार इसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी।तब जाकर क्षेत्र वासियों की दिक्कतों को दूर करने के लिए निर्माण इकाई द्वारा भेलसर रुदौली रोड पर नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया और निर्माण इकाई द्वारा सर्विस रोड की दोनों तरफ की पटरियों के मार्ग के बगल नाला निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई की गई। लेकिन निर्माण इकाई की धीमी गति से हो रहे निर्माण के कारण रोड की दोनों पटरियों पर अभी तक निर्माण कार्य को बीच बीच में छोड़कर अधूरा निर्माण किया गया है।मार्ग के दोनों तरफ खुदे निर्माणाधीन गड्ढों में अभी हाल ही में हुई तेज़ बारिश के कारण ऊपर तक पानी भर गया हैं लेकिन कार्य कर रही इतनी बड़ी निर्माण इकाई के पास नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण गड्ढों में लबालब पानी भरा हुआ है।जो राहगीरों के लिए कभी भी जान लेवा साबित हो सकता है।निर्माण इकाई के द्वारा खोदे गए गड्ढों के पास राहगीरों की सेफ्टी के लिए कोई व्यवस्था तक नहीं की गई है जिससे आये दिन छोटे बड़े वाहन नाले में गिरते गिरते बचे हैं।यही नही जब से खुदाई कार्य शुरू हुआ है तभी से कई बाइक सवार उसी में गिरकर चोटहिल भी हो चुके।जिससे यहां हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं।

 

*निर्माणाधीन नाले के कारण हर वक्त लगा रहता हैं भीषण जाम*

 

निर्माणाधीन नाले की धीमी गति से कार्य होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के भेलसर चौराहा की दोनों सर्विस रोड के किनारे हर वक्त भीषण जाम लगा रहता हैं।स्कूल की छुट्टी होते ही जैसे ही स्कूली बसों का आवागमन शुरु होता हैं।वैसी ही दोनों सर्विस मार्गों पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है जिससे राहगीरों को घंटो जाम में जूझना पड़ता है।वहीं सड़क के दोनों तरफ के फुटपाथ पर अवैध कब्जादारों की भरमार है।इतना ही नहीं कुछ दुकानदारों ने तो सड़क के कुछ हिस्से पर ही अपना तिरपाल लगा रखा है।इसके अलावा बाइक, डग्गामार ई-रिक्शा व ऑटो सड़क पर ही आड़े-तिरछे खड़ा कर देते हैं जिसके कारण राहगीरों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाती है और वाहन चींटियों रफ्तार ही रेंगते हुए पार होते हैं।

 

*जाम से निजात के लिए लोगों के सुझाव*

 

अबसार अहमद ने बताया कि दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर या रोक लगाई जाए या उन्हें जहां पर डाइवर्जन कट बना हुआ है वहां से बड़े वाहनों को निकलने की व्यवस्था की जाए।उन्होंने कहा कि दोनो साइड के सर्विस मार्ग पर नाला बनाने के लिए एक साथ खुदाई कर दी गई है।उन्होंने कहा कि जो नाला खोदा गया है उसमें बारिश का पानी भर गया है जिससे नाले से सटे घरों और दुकानों की दीवारें भारी वाहनों के निकलने से उसकी धमक से गिरने उनके खतरे की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं।मोहम्मद रईस ने कहा कि निर्माण इकाई द्दारा जो नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया है उसमें पानी भरा होने के कारण सर्विस मार्ग से निकलने वाले राहगीरों के लिए काफी खतरा बन गया है क्योंकि निर्माण इकाई द्दारा खुदे पड़े पानी से लबालब भरे नाले में सेफ्टी के लिए कोई सांकेतिक चिन्ह तक नहीं लगाया है जिससे निकलने वाले राहगीरों के लिए हर समय खतरा बना रहता है।उन्होंने कहा कि जब तक एक तरफ का नाला बनकर तैयार न हो जाए तब तक दूसरी तरफ के नाले में काम न लगाया जाए।हामिद अंसारी,शाहनेवाज ने कहा की निर्माण इकाई द्दारा सर्विस रोड के दोनो तरफ एक साथ नाला खोद देने के कारण बड़े वाहनों के निकलने से जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है जिससे राहगीरों को दिन भर में दर्जनों बार जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।दिन भर में कई बार लगने वाले जाम से राहगीरों निजात दिलाने के लिए भेलसर चौकी प्रभारी व कभी कभी रूदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह को भी जाम को हटवाने के लिए पुलिस बल के साथ की समस्या से राहगीरों को निजात दिलाने के लिए जूझते हुए देखा जाता है।

इस सम्बन्ध में एसडीएम रुदौली प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि एनएचआई से संपर्क कर कार्यदाई संस्था को शीघ्र ही नाला निर्माण का कार्य पूरा करने को कहा गया हैं यदि निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं किया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

About CMD NEWS UP

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply