रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा
नए डी०एम० ने ग्रहण किया कार्यभार,जानें उनके बारे में विशेष बातें।
बस्ती जनपद के नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद बस्ती में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके पहले वह अपर महानिरीक्षक निबंधन एवं विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के पद पर तैनात थे रवीश गुप्ता ने 2008 में बीटेक और उसके बाद एमटेक की शिक्षा आईआईटी दिल्ली से हासिल करी है। आईएएस अधिकारी रवीश कुमार 2012 बैच के अफसर हैं। इसके पहले वह मेरठ में एसडीएम और बलरामपुर फैजाबाद में सीडीओ के पद पर तैनात रह चुके हैं। रवीश गुप्ता विशेष सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के पद की भी जिम्मेदारी एक साल तक संभाल चुके हैं। डीएम रवीश कुमार उस समय सुर्खियों में आए थे जब सुल्तानपुर में डीएम रहते हुए उन्होंने अपने हाथों से धान की क्राप कटिंग किया। डीएम को इस तरह फसल काटता देखकर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी। आमतौर से आईएएस ऑफिसर चेंबर में अपनी चेयर पर होते हैं, लेकिन उन सबसे अलग हटकर रवीश गुप्ता किसान के खेत में पहुंच गए थे।