रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सैनिक बन्धु की बैठक
बदायूँ : 20 /6/2024 जिला सैनिक बन्धु बैठक गुरूवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिक पत्नियों की समस्याओं/सुझाओं को बारी-बारी से सुना और उस पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भूतपूर्व सैनिकों ने गृह जनपद में शस्त्र लाइसेंस दर्ज कराने में आ रही समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने शस्त्र से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया और शस्त्र लिपिक को निर्देशित किया कि जिनका ई मेल पर एन.ओ.सी. आ चुका है उनके शस्त्र दर्ज करने की कार्यवाही की जाए तथा जो शस्त्र दर्ज कराने को नये प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं उनके ई मेल पर एन.ओ.सी. हेतु कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक बंधु की बैठक पूर्व सैनिकों की समस्याओं से अवगत होने व उसका निराकरण करने का एक अच्छा फोरम है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक व वीर नारियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर कराया जाएगा।
बैठक में जनपद बदायूँ के 35 भूतपूर्व सैनिक/सैनिक विधवाएं उपस्थित हुए।
बैठक में 10 भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिक पत्नियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनके निस्तारण हेतु रजिस्टर में दर्ज करके सम्बन्धित विभाग को भेजने के निर्देश दिये।
इस बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर पूरनमल (अ0प्रा0) अन्य अधिकारी जिला सैनिक कार्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहे।