रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
युवा पीढी को मादक पदार्थो के दुष्प्रभावों से किया जाए जागरूक: डीएम
बदायूँ: 20/05/2024 जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिबारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अब्दुल सलाम, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित बदायूॅ में नार्काे समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) की जनपदस्तरीय बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जूम के माध्यम से सभी उपजिलाधिकारी ऑनलाइन बैठक से जुड़े रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थो के अपराधो पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए प्रभावी अंकुश लगाया जायें। मादक पदार्थो के सेवन के दुष्प्रभावों से आम जनमानस विशेषकर युवा पीढी को जागरूक किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत विचाराधीन मुकदमों के शीघ्र निस्तारण कराये जाएं। स्कूल कालेजों के विशेषकर युवाओं द्वारा कतिपय दवाइयों यथा कोडीनयुक्त कफ सिरप और ट्रामाडोल जैसे दर्द निवारक नशे के रूप में दुरूपयोग के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। एन0डी0पी0एस0 एक्ट लाइसेंसो का निरीक्षण ड्रग निरीक्षक व आबकारी निरीक्षक संयुक्त रूप से किये जाने व नशीले पदार्थो की अवैध खेती/तस्करी पर विशेष ध्यान दिया जाए। नशीले पदार्थो के सेवन आदि से ग्रस्त हो चुके व्यक्तियों को व्यसन मुक्त करने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रभावी कार्यक्रम तैयार कर उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि माह मई 2024 में जनपद पुलिस द्वारा डोडा के 01 प्रकरण में 02 किलोग्राम, गांजा के 2 प्रकरण में 3.8 किलोग्राम, कुल 03 प्रकरणों में कुल 03 अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज किये गये। डीएम ने निर्देश दिए कि जिला अफीम अधिकारी व पुलिस विभाग के साथ संयुक्तरूप से खुफिया तंत्र विकसित कर जिले मे ड्रग की पब्लिक ट्रान्सपोर्ट के द्वारा तस्करी में संलिप्त लोगों की सूचना संकलित करते हुए तस्करी के उदगम बिन्दु तक पहुँच कर कड़ी कार्यवाही की जाए।
डीएम द्वारा गठित प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की 05 संयुक्त टीमो द्वारा माह मई 2024 में अघतन विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर कुल 41 अभियोग पंजीकृत किये गये एवं 18 अभियुक्तों को जेल भेजा गया, 1380 ब0ली0 अवैध मदिरा को कब्जे में लिया गया, प्रवर्तन अभियान को और अधिक प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, पुलिस एवं आबकारी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए प्रवर्तन कार्यवाही में तेजी लाने, ज्यादा से ज्यादा अभियोग पकड़ने मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त सूचीबद्ध गैंगों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद, आबकारी कार्यालय से गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।