नेत्र परीक्षण शिविर हुआ
cmdnews
16/12/2019
गोण्डा, प्रमुख खबरें
180 Views
अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट गोंडा
गोण्डा।छपिया बाजार में बी एस एन एल टावर के निकट हरि सेवा संस्थान के तत्वावधान में एक निशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प एवं मोतियाबिंद आपरेशन कैम्प का आयोजन किया गया।उसमें नेत्र प्रशिक्षक डाक्टर वी एम शुक्ल व संस्थान के प्रमुख संयोजक उमा नाथ पांडेय की देख रेख में नेत्र प्रशिक्षक शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्रीए लोगों ने पहुंचकर अपने आंखों के समस्त बिमारियों की जांच कराई।सस्था द्वारा लोगों को निशुल्क दवाएं भी दी गई।
नेत्र प्ररीक्षक डाक्टर वी एम शुक्ल ने बताया कि जिन लोगों को आंख की जांच में कमी पाईं गईं उनको निशुल्क दवाएं दी गई है। लेकिन जिन लोगों के आंखों में ज्यादा कमी थी या लेन्स प्रतिरोपण होना था उन्हें संकेत आंख अस्पताल अयोध्या के लिए भेजा गया है।नेत्र परीक्षण के दौरान सभी लोगों को निशुल्क दवाएं दी गई है । कैम्प में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के आंखों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया है। इस मौके पर सुबेदार पाण्डेय, निभाकर,प्रेम नाथ,गोली, राजेश,रत्नेश, सुनील कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।