Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- एक साल से नही हुई नाली की सफाई, घरों में भर रहा दूषित पानी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- एक साल से नही हुई नाली की सफाई, घरों में भर रहा दूषित पानी

नानपारा बहराइच। विकास खंड शिवपुर के चंदेला कला में एक वर्ष से सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा है। जिससे गांव की नालियां पूरी तरह से चोक हो गई हैं। बजबजाती नालियों के चलते गांव में गंदगी फैली हुई है। लोगों के घरों से निकला दूषित पानी और कीचड़ रास्ते पर फैला हुआ है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सचिव समेत ब्लाक के अधिकारियों से किया। उसके बाद भी सफाईकर्मी अपने काम के प्रति संजीदा नहीं हो रहा है। और अधिकारी भी बेखबर है।खान-पान और लोगों के रहन-सहन में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव हुआ है। काफी हद तक दूषित हो चुके पर्यावरण का भी प्रभाव है कि हर दिन एक नई बीमारियां जन्म ले रही हैं। इसकी रोकथाम एवं सुरक्षा का आधार साफ-सफाई को माना जा रहा है। सरकार की तरफ से भी साफ- सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए नगरों समेत गांवों में सफाई कर्मचारी की तैनाती की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी अपने काम के प्रति संजीदा नहीं हो रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था गड़बड़ा रही है। विकास खंड शिवपुर के चंदेला कला निवासी दिलीप कुमार, संदीप, पप्पू, फूलचंद्र, रामप्रसाद, लवकुश, गगन आदि लोगों ने बताया कि एक वर्ष से उनके गांव में तैनात सफाईकर्मी नहीं आ रहा है। जिससे गांव की नालियां पूरी तरह से चोक हो गई हैं। रास्ते पर दूषित पानी और कीचड़ फैला हुआ है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाई कर्मचारी की मनमानी की शिकायत सचिव समेत ब्लाक के अधिकारियों से की गई थी उसके बाद भी सफाईकर्मी अपने कार्यों के प्रति संजीदा नहीं हो रहा है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी शिवपुर को फोन लगाया गया लेकिन फोन की घंटी बजती रही लेकिन फोन रिसीव नही हुआ।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply