रिपोर्ट राज कुमार पांडेय
CMD न्यूज बस्ती
बस्ती।जनपद के भानपुर नगर पंचायत स्थित आहर गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से लगी आग ,आग के कारण तकरीबन सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।
वही आग को बुझाने में ग्रामीणों तथा सोनहा पुलिस टीम और दमकल कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाब हुए।
आपको बताते चले कि आहर गांव के सिवान में गेहूं के बीच में आग लगने से गांव निवासी अरविंद कुमार, संजय पांडेय, संतोष पाण्डेय ,अजय पांडेय , शिव प्रसाद विश्वकर्मा ,घिसियावन विश्वकर्मा वंशीधर उर्मिला , अजय पांडेय,विजय पांडेय ,विनय पांडेय , ओम प्रभाकर पाण्डेय,,देव प्रभाकर पाण्डेय , ओम प्रकाश पाण्डेय , शत्रुधन नाथ पांडेय दीपक पाण्डेय , गणेश दत्त पाण्डेय ,राम पांडेय ,रमेश नरेंद्र नाथ पाण्डेय ,जंग बहादुर , देवेन्द्र , फूल मती ,ओम प्रकाश निषाद , पशुपति नाथ पांडेय , कृष्ण कुमार पाण्डेय, रामबिलास पांडेय कृष्ण कांत पांडेय , दुर्गा प्रसाद पाण्डेय , नरेंद्र नाथ पांडेय , रवीन्द्र नाथ पांडेय उदय भान पांडेय , राजाराम पाण्डेय , राम उमेश पांडेय , रामफेर मालती देवी , दिनेश पांडेय ,श्याम नारायण पाण्डेय , विक्रम विश्वकर्मा ,मनोज निषाद , रिंकू , प्रमोद निषाद , राजेश पांडेय बृजेश पांडेय आदि लोगों की फसल जल गई है । इस घटना से किसानों में हताशा छा गई है। तहसीलदार ने बताया है कि नुकसान हुए किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।