रिपोर्ट- अनूप मिश्रा
बहराइच। ओडीएफ प्लस प्लान के तहत प्रधान प्रतिनिधि द्वारा नाली में चैंबर बनाए जाने को लेकर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा लिखवाए जाने का आरोप लगाया गया है।
ग्राम पंचायत राम गढ़ी थाना बौंडी बहराइच निवासी प्रधान प्रतिनिधि मती उल्लाह द्वारा उच्चाधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम क्षेत्र में सरकारी योजना ओडीएफ प्लस प्लान के तहत सरकारी जमीन पर नाली के लास्ट में फिल्टर चैंबर बनाना था।लेकिन विपक्षी रामराज पुत्र बदलू निवासी पट्टी रामगढ़ी को जब इस पर आपत्ति हुई तो मेरे द्वारा एसडीएम को पत्र लिखा गया, और हल्का लेखपाल की पैमाईश से विपक्षी संतुष्ट हो गया। लेकिन दिनांक 29.03.2024 को विपक्षी द्वारा मेरे खिलाफ थाने में दी गई तहरीर के आधार पर थाने से सी डी यादव के नाम से फोन पर बोला गया कि बड़े साहब ने आपको बुलाया है।लेकिन जब मैं थाने गया तो मुझे 24 घंटे थाने में ही बैठकर लगातार अपशब्दों से जलील किया जाता रहा।
#बहराइच– प्रधान प्रतिनिधि ने लगाया फर्जी मुकदमें का आरोप, मामला उच्चाधिकारियों की चौखट पर#latestnews #breakingnews #breaking #dailynews #newspaper #news #cmdnews #NewsUpdate #UPDATE #up #watch #NewsAlert@DMBahraich @UPGovt @CMOfficeUP @Uppolice @bahraichpolice pic.twitter.com/cUOkE8IKoJ
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) April 3, 2024