रिपोर्ट – सुमित रस्तोगी
एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया।
दिनांक 30.03.24 को समय लगभग 05:00 बजे 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के उप कमान्डेंट प्रचालन अनिल कुमार यादव के निर्देशन में रूपैडिहा चेक पोस्ट पर नियमित चैकिंग और फ्रिस्किंग ड्यूटी के दौरान एक नाबालिक युवती और युवक नेपाल से भारत की ओर आ रहे थे, ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों एवं AHTU के कार्मिक द्वारा पूछताछ किये जाने पर वे सही उत्तर नहीं दे पा रहे थे। जिससे उन पर संदेह हुआ । लडकी और लडके का संपर्क facebook के माध्यम से हुआ था तथा दोनों जिला: बांके (नेपाल) के रहने वाले थे। लड़की नाबालिक थी इस कारण लड़की के घर वालों से बात करने पर पता चला कि वह 2 दिन से गायब है और जब घर वालों से लड़के के विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे उस लड़के को नही जानते है। लड़की के नाबालिक होने के कारण वह मानव तस्करी का शिकार हो सकती थी जिस कारण लड़की का बचाव कर लड़की एवं लड़के को औपचारिक कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत क्रमशः नेपाल NGO और नेपाल पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कार्यवाहक कमांडेंट श्री पार्थ सारथी रॉय ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा इसके लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं।