Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पुलिस ने अनिल हत्याकांड का किया पर्दाफास,अभियुक्त गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पुलिस ने अनिल हत्याकांड का किया पर्दाफास,अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट सर्वेश कुमार त्रिपाठी सीएमडी न्यूज़

पुलिस ने अनिल हत्याकांड का किया पर्दाफास,अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती – थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट स्टेडियम के बाउंड्री के किनारे मिले शव के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 53/2024 धारा 302, 201 IPC का सफल अनावरण करते हुए सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णा पाण्डेय उर्फ गंगाधर पुत्र राजकुमार पाण्डेय निवासी लेदवा थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र करीब 23 वर्ष को दिनांक 30.03.2024 को समय करीब 06:30 बजे रेलवे स्टेशन पुरानी बस्ती के गेट नं0 02 से उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के नियमों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक-04/05.02.2024 की रात्रि के समय मैं दारू पिया हुआ था और वह (मृतक) भी दारू पी रखा था, जिसको मैं पहचानता नहीं था । झंडा तिराहे के पास वह मुझसे टकराया जिससे धक्का लगने के कारण मेरा मोबाइल गिर कर टुट गया, जिस पर मैनें कहा कि मेरा मोबाइल बनवा दो नहीं तो तुम्हारी जान ले लूंगा, जिस पर उसने कहा कि साले तुम्हारे जैसे बहुत देखा हूँ । उसने मुझे दो चांटा मारकर कहा कि मुझसे मोबाइल बनवाओगे ? जिस बात से आहत होकर मैनें गुस्से में आकर वहां पड़े सीमेन्टेड ईंट के टुकड़े से लगातार कई बार प्रहार किया, जिससे ईंट का टुकड़ा एक/ दो और हिस्सों में टूट गया था एवं उसके शरीर को स्टेडियम के पास बरगद के पेड़ के पास छुपाने के उपरांत दिनांक-05.02.2024 को अपने टूटे मोबाइल को रोडवेज के पास बनने के लिए दे दिया था जिसे अपनी पत्नी को दुकान से लेने की बात कहकर गुजरात चला गया था, जहां से आज दिनांक-30.03.2024 को वापस आ रहा था कि आप लोगों द्वारा रास्ते में ही पकड़ लिया गया ।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply