रिपोर्ट – सुमित रस्तोगी
एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली युवती सहित बरामद किये 7 किलो 400ग्राम चरस
दिनांक 28.03.2024 को समय लगभग 0715 बजे 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बहराइच-। के उप कमान्डेंट प्रचालन अनिल कुमार यादव के निर्देशन में सीमा चौकी रुपैडिहा एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्मिको द्वारा रुपैदिहा चेक पोस्ट पर संयुक्त जाँच एवं तलाशी के दौरान एक नेपाली महिला को 7.4 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपैडिहा स्थित चेक पोस्ट पर आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सशस्त्र सीमा बल व् उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा सघन जाँच एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान दिनांक 28/03/24 को एक नेपाली महिला पीठ पर बैग के साथ आयी। ड्यूटी पर तैनात कार्मिको ने बैग को जाँच हेतु स्कैनर मशीन में रखने को बोला तो महिला ने मना किया और वापस नेपाल की ओर जाने लगी। महिला के हाव भाव को देखकर जवानो ने सूझ बूझ व् चौकसी बरतते हुए उक्त महिला को पकड़ा। बल कार्मिको के द्वारा पकडे गए महिला से भागने का कारण व नाम पता पूछा गया। पूछ-ताछ के दौरान महिला के द्वारा अपना नाम- सयपुरा बुढा, उम्र- 37 वर्ष, पिता- मन बहादुर बुढा, निवासी- वार्ड नं.- 09,कोल जिला- रुकुम, राष्ट्र-नेपाल बताया ।कार्मिको के द्वारा वापस जाने का कारण पूछा गया तो महिला ने डरते हुए बताया की मेरे पास चरस है जिसके कारण मै वापस जा रही थी। यह चरस जिला रुकुम नेपाल में किसी अंजान व्यक्ति से ख़रीदी थी और इस चरस को बेचने के लिए शिमला (हिमाचल प्रदेश) जा रही थी। जाँच के दौरान महिला के पास से 7.4 किलो ग्राम चरस, भारतीय रूपया 12890/- नेपाली रूपया 7400/- दो स्मार्ट फ़ोन, एक कीपैड फ़ोन और 05 सिम बरामद हुई। बरामद चरस, अन्य सामान व अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कार्यवाहक कमांडेंट श्री पार्थ सारथी रॉय ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत नेपाल सीमा पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है तथा सभी सहयोगी संस्थाओं के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इस हेतु हमारे जवान 24 x7 अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं । साथ ही स्थानीय जनता से अपील किया की आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीमा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी करने एवं सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है। अतः यदि कोई गैर कानूनी कार्य कर रहा है या कोई अंजान व्यक्ति आपके क्षेत्र में दिखता है तो उसकी सूचना एस.एस.बी. के टोल फ्री नंबर 1903 पर या हमारे जवानों को दे सकते है आपका नांम और पता गोपनीय रखा जायेगा।