रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – उपजिलाधिकारी रूदौली ने क्रिटिकल वल्नरेबल बूथ की जांच
अयोध्या 21 मार्च – लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बुधवार को उपजिलाधिकारी रूदौली अंशिका दीक्षित ने क्षेत्राधिकारीआशीष निगम व तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा एवं थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला के साथ ग्राम नेवरा में क्रिटिकल वल्नरेबल बूथ की जांच की एवं कारक व्यक्तियों के घर जाकर निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया।वहीं नायब तहसीलदार रुदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव ने क्रिटिकल वल्नरेबल बूथ कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालय भेलसर की जांच की तथा कारक व्यक्तियों के घर जाकर निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया।