रिपोर्टर राजकुमार पाण्डेय जिला संवाददाता सीएमडी न्यूज़
बस्ती जनपद के हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल फर्जी पैथोलॉजी का भर मार हो गया है सूत्रो की माने तो अधिकतर पैथालॉजी बिना एमडी डाक्टर के लैब चल रहा और कुछ लैब का रजिस्ट्रेशन भी नही है और कुछ लोगो के पास मेडिकल पोलेसन बोर्ड से रजिस्टर्ड नही है और कुछ डॉक्टर लोग प्राइवेट नर्सिंग होम मे और पैथालॉजी दोनो पर डिग्री लगाए है और इस मामले मे जब समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर बृजेश शुक्ला से बताया की नोटिस जारी किया जा रहा है और टीम गठित कर कर जांच किया जाएगा ।
अब देखना यह होगा कि नोटिस जारी कर कर अधिकारी लोग क्या कार्रवाई करेंगे बड़ा सवाल यह है कि गरीबो को के खून चूसने वालो पर कार्यवाई क्यो नही होती है बजरंगी वर्मा और सुरेन्द्र वर्मा सहित कई लोगो ने दिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया के अधीक्षक को दिया ज्ञापन अब देखना होगा कि सीएचसी अधीक्षक फर्जी पैथोलॉजी और अवैध अल्ट्रा साउंड सेंटर ऊपर क्या कार्रवाई करेंगे।