- रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – जुमा की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए मवई थानाध्यक्ष ने दर्जनों गांवो का किया दौरा, की अपील रमजान के पवित्र माह में कोई ऐसा कार्य न होने पाये जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे – आशा शुक्ला
मवई अयोध्या 15 मार्च – रमजान के पहले शुक्रवार को जुमा की नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर मवई पुलिस पूरी तरह मुस्तैद व सक्रिय दिखी। मवई थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने पुलिसकर्मियों के साथ मोहम्मदपुर दाऊदपुर, नेवरा,संडवा, नरौली आदि गांवों की मस्जिदों में जाकर वहां नमाजियों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की, इसके साथ ही मस्जिदों में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली, और उसे एक्टिव रखने के लिए कहा, वहां मौजूद सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को माह ए रमज़ान की मुबारकबाद दी।थानाध्यक्ष ने कहा कि रमजान के पवित्र माह में कोई ऐसा कार्य न होने पाये जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।