Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सांसद हरीश द्विवेदी ने गौर में 6.88 करोड़ की 107 परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सांसद हरीश द्विवेदी ने गौर में 6.88 करोड़ की 107 परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती

सांसद हरीश द्विवेदी ने गौर में 6.88 करोड़ की 107 परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण
– बस्ती बभनान तथा गौर में 7 ट्रेनों के ठहराव से जनता गदगद

बस्ती। गुरुवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने विधानसभा कप्तानगंज के विकास खंड गौर में विभिन्न ग्राम पंचायतों के 6.88 करोड़ की 107 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।
गौर विकासखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश के डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को समर्पित है। जनता ने जिन आकांक्षाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी को चुना था वे सपने साकार हो रहे हैं। भाजपा सरकार गांव गरीब किसान की सेवा को संकल्पबद्ध है। मोदी सरकार जन आकांक्षाओं पर खरा उतर रही है। उपस्थित जन समूह को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा बस्ती में हुए विकास कार्यों को गिनाया। कहा कि मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ गरीब कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते हुए नव भारत निर्माण के लिए काम कर रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने गौर, बभनान एवं बस्ती में 7 ट्रेनों के ठहराव के निर्णय पर गदगद होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को आत्मीय आभार ज्ञापित किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गौर जटाशंकर शुक्ल, खंड विकास अधिकारी सुशील पांडेय, राजेश सिंह, विनोद सिंह, मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता, संतोष शुक्ल, वरुण पांडेय, नागेंद्र सिंह सिंकू, अमित शुक्ल, राधेश्याम कमलापुरी सहित सभी प्रधान गण एवं क्षेत्र पंचायत गण व सैकडों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इनसेट:
कप्तानगंज: सांसद हरीश द्विवेदी ने विकास खंड कप्तानगंज में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 8.3 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। साथ ही भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत हडको एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से लगभग 803 दिव्यांगजनो को ट्राई साईकल, मोटराइज्ड ट्राई साईकल सहित अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कप्तानगंज भोला निषाद, खंड विकास अधिकारी रमेश दत्त मिश्र, मंडल अध्यक्ष कप्तानगंज गौरव मणि त्रिपाठी, राम शंकर यादव, राजेश त्रिपाठी, ओम प्रकाश ओझा, राम अजोर राजभर सहित अनेक प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण व सैकडों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

दुबौलिया: इसी क्रम में सांसद हरीश द्विवेदी ने विकास खंड दुबौलिया में विधायक हर्रैया अजय सिंह के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगभग 4 करोड़ से ज्यादा लागत की 101 परियोजनाओं का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। यहाँ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुबौलिया राजेश यादव, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल, शिवप्रसाद सिंह, सुनील सिंह, साधू शरण, दिनेश पांडेय, अमरनाथ चौधरी, श्रीनिवास पाठक, कृष्ण मुरारी, प्रवीण कुमार सहित सभी प्रधान गण एवं क्षेत्र पंचायत गण व सैकडों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply