रिपोर्ट- हरि शरण शर्मा ब्यूरो चीफ
जय जवान जय किसान कोल्ड स्टोरेज का पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। शुभारम्भ
बदायूँ 25-02-2024 कस्वा म्याऊ में म्याऊ से हजरतपुर रोड पर जय जवान जय किसान कोल्ड स्टोरेज का फीता काट कर उद्वघाटन किया गया जिसमें सैकडो किसानों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
कस्बा म्याऊ निवासी उद्योगपति व समाज सेवी ओमेन्द्र प्रताप सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानो की आलू की फ़सल की समस्या का सामना करना पड़ता था किसानो कोबदायूँ आदि स्थानों पर ले जाना पड़ता था। जिस कारण पूर्ण लाभ भी नही मिल पाता था।
किसानो को आलू या कोई बस्तु कोल्ड स्टोरेज रखने हेतु सुविधा उपलब्ध है किसानो को अव बदायूं नही ले जाना पडेगा तथा कस्बा म्याऊ में जय जवान जय किसान कोल्ड स्टेरोज में किसानों को पूर्ण रुप से उचित सुविधा प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर उद्योग पति रवेन्द्र प्रताप सिंह मेजर अल्पेश सिहं अभय प्रताप सिंह आदि नेकिसानों को जानकारी दी साथ ही किसानों में खुशी की लहर दिखाई दी अब किसान आलू की फसल को वरियता देकर कार्य करेगा जिससे किसानों को फसल का पूर्ण लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर सैकडो किसानों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया तथा किसानों ने फसल आलू का कोल्ड स्टोरेज में डालने का भी कार्य किया ।
इसके अलावा कस्बा म्याऊ में दूसरा कोल्ड स्टोरेज खाटूश्यामकोल्ड स्टोर
——————————————
खाटूश्याम कोल्ड स्टोरेज का मनौना धाम के मंहत ओमेन्द्र सिंह चौहान न फीता काट कर उद्वघाटन किया जिससे पूर्व प०हरीश वशिष्ठ ने हवन पूजन कराया पूजन के सैकडो किसान मौजूद रहें।
कोल्ड स्टोरेज के मालिक चन्द्रप्रकाशवर्मा राजेश कुमार बर्मा गौरव वर्मा वश वर्मा के अलावा गणमान्य लोग तथा किसान मौजूद रहे साथ ही किसानो को भोजन कराया गया साथ ही प्रसाद भी बितरण किया गया।