Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बंदायू- अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को शीघ्र ही नियुक्ति दी जाए – राजेश सक्सेना
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बंदायू- अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को शीघ्र ही नियुक्ति दी जाए – राजेश सक्सेना

बदायूँ 18/2/2024
अनौपचारिक अनुदेशक शिक्षक परिवार कल्याण समिति के बैनर तले मालवीय आवास ग्रह बदायूँ पर बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा की अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को शीघ्र ही नियुक्ति दी जाए । क्योंकि उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि उनकी योग्यता एवं संख्या को देखते हुए किसी भी विभाग में समायोजित किया जाए । बैठक में प्रदेश स्तर पर होने वाले कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया तथा सभी साथियों ने सरकार से गुहार लगाई कि हम लोगों की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष के आसपास है । अगर सरकार शीघ्र नियुक्ति देती है तो हम सभी का बुढ़ापा ठीक से कट जाएगा ।
इस मौके पर दिनेश यादव, फिरोज खान ,फहीम अहमद , नदीम अहमद , संगीता सक्सेना ने विचार व्यक्त किये । तथा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी से आग्रह किया कि शीघ्र ही लखनऊ में एक विशाल धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री जी मुलाकात कर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराई जाए । इस अवसर पर – नरेंद्र पाल सिंह, जयप्रकाश, विशेष कुमार, मुकेश पाल सिंह, श्रीराम मिश्र, चंद्रपाल , जगपाल , नरेश पाल , रामकिशन , सुरेंद्र बहादुर राममोहन, शेर सिंह , ओम प्रकाश , कामता प्रसाद , गोवर्धन , अशोक कुमार, वेदराम , त्रिभुवन नाथ , हरीश बाबू मोहम्मद नदीम खान ,फिरोज अहमद ,शरीफ अहमद मसूद , अहिवरन सिंह , सक्सेना , ध्यान पाल सिंह , धर्मपाल सिंह , मुकेश पाल सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे ।

बदायूं से हरि शरण शर्मा

About cmdnews

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply