Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – चोरी से हरे आम के पेड़ काटने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – चोरी से हरे आम के पेड़ काटने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

 

मवई अयोध्या – चोरी से हरे आम के पेड़ काटने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

अभियुक्तों की निशानदेही पर 10 बोटा हरे आम की लकड़ी बरामद

अयोध्या 14 फरवरी – पटरंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी से हरे आम के पेड़ काटकर बेचने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तों के निशान देही पर काटे गए पेड़ को भी बरामद किया गया।
बीते दिनों ग्राम पंचायत सरैठा के ग्राम प्रधान द्दारा ग्राम सभा सरैठा अंतर्गत खुर्चन देव तालाब से चोरी से पेड़ काट लिए जाने की शिकायत कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मिली जानकारी के अनुसार पटरंगा पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चोरी से हरे आम के पेड़ काटने वाले दो अभियुक्त मटौली गांव के पास खड़े है।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह,कां, कृष्ण कुमार यादव, राहुल सेंगर के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों जब्बार पुत्र शौकत अली निवासी भेलसर कोतवाली रुदौली व जमाल पुत्र अकबाल निवासी ग्राम पुरांय थाना पटरंगा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तों की निशान देही पर बीते दिन ग्राम सरैठा के खुर्चन देव तालाब से
चोरी से काटे गए हरे आम के पेड़ के 10 बोटे को बरामद किया गया ।थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है जब्बार के विरुद्ध रुदौली, पटरंगा व रौनाही में 5 मुकदमे व जमाल के विरुद्ध थाना पटरंगा व रूदौली कोतवाली में 6 मुकदमे दर्ज है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 379,एवं 4/10उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply