रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ श्री रामचरितमानस का पाठ
अयोध्या 9 जनवरी – आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रौज़ागाँव मे विद्यालय परिवार के साथ विद्यार्थियों ने किया रामचरितमानस पाठ का आयोजन।यह आयोजन शुक्रवार को शुरू हुआ और दिन शनिवार को हवन पूजन के साथ होगा समापन। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि अयोध्या में मेरे आराध्य प्रभु राम लला विराजमान हो गए हैं। मेरी बहुत दिन से इच्छा थी कि जिस दिन अयोध्या में हमारे आराध्य प्रभु श्री राम अपने महलों में विराजमान हो जाएंगे उस दिन अपने विद्यालय में श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन करूंगी। मेरी मनोकामना पूर्ण हुई और अपने आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रौज़ागाँव मे स्टाफ व बच्चों के साथ श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया है। प्रधानाचार्या ने कहा कि भगवान हमारे आदर्श हैं। हमें उन्होंने जीवन के मूल्यों को सिखाया है। उन्होंने बताया है कि जीवन में कोई भी परिस्थितियों हो लेकिन व्यक्ति को उसका सामना करना चाहिए ।सभी को अपने भाग्य के अनुसार ही कर्म करने पड़ते हैं।आगे उन्होंने कहा कि हमारी प्रभु श्री राम जी से यही इच्छा है कि समस्त जनकल्याण की मनोकामना पूरी हो और सभी स्वस्थ रहें। हमारे जो विद्यालय के बच्चे हैं निरंतर आगे बढ़ते रहे।इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला यादव, प्रबंधक आर,के यादव, सहायक अध्यापक सुरेंद्र यादव ,मनोज यादव ,हंसराज यादव, अनुपम यादव ,पवन यादव, श्री चंद यादव ,जे एल यादव समस्त अध्यापक और बच्चे रहे उपस्थित।