रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
एसएसबी 42वीं वाहिनी ने 20 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आज दिनांक 08 फरवरी 2024 समय लगभग 16:00 बजे उप-कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में 42वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जनपद बहराइच-। की सीमा चौकी रुपैडिहा और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ नियमित संयुक्त गश्त के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 651/11 के समीप लगभग 150 मी. भारत की तरफ सीमांत पी.जी. कॉलेज रुपैडिहा के पास एक अंजान व्यक्ति को संयुक्त गश्त दल के द्वारा शक के आधार पर रोका गया और नाम पता पूछा गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम- सोनू सोनी, उम्र 25वर्ष, पिता-अजय सोनी, निवासी- सरस्वती नगर, थाना-रुपैडिहा, जनपद-बहराइच बताया। गश्ती दल के द्वारा गहन पूछताछ किया गया उस दौरान संभावित अभियुक्त ने कबूल करते हुए बताया कि मेरे पास 20ग्राम स्मैक हैं जो भारत में किसी अंजान व्यक्ति से कम दाम में खरीद कर नेपाल में छोटी छोटी मात्रा में विक्री कर अधिक पैसे कमाने के लालच में ले कर जा रहा हूँ। गश्ती दल द्वारा बरामद 20 ग्राम स्मैक व अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के सकशो। का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैडिहा, जनपद- बहराइच को सुपुर्द किया गया। गश्ती दल में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) सुजीत कुमार दास, मुख्य आरक्षी अरुण कुमार मिश्रा, आरक्षी (सामान्य) सुनील कुमार, अजीत कुमार एवं उ.प्र. पुलिस के उप निरीक्षक विजय कुमार ,मुख्य आरक्षी रवि सिंह, आरक्षी रामवीर चौहान शामिल थे। 42वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, बहराइच-। के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन के द्वारा बताया गया कि हमारे जवान सीमा पर चलाये जा रहे नशा के खिलाफ अभियान को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दे रहे हैं तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कर रहे है। भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ते अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए हमारे जवान 24 घंटे मुस्तैदी के साथ निगरानी बनाये हुए हैं ताकि इस पर पूर्ण रूप से लगाम लगाया जा सके।