लखनऊ।
आशीष सिंह
लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 28/01/2024को बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80से अधिक रक्त वीर शामिल हुए…….
लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 28.01.2024 को (ब्लड बैंक) किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी लखनऊ में आदरणीय श्री कविंद्र प्रताप सिंह पुलिस महानिरीक्षक( रिटायर्ड) के संरक्षण व उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवम फाउंडर मेंबर श्री सत्यम पाण्डेय जी,फाउंडर मेंबर सुश्री ज्योति खरे जी(सिविल डिफेंस),श्रीमती सरिता सिंह ,फाउंडर मेंबर श्री मती नूतन वर्मा फाउंडर मेंबर श्री कुलदीप तिवारी (UPP)के अतुलनीय सहयोग एवम मोटिवेशन से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया ।
इस रक्तदान शिविर में 80 से अधिक रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओ ने प्रतिभाग किया, जिसमें 41रक्तवीरों ने आजादी के मतवालों के नाम एक हाथ में तिरंगा एक हाथ से रक्तदान का संकल्प लेकर रक्तदान किया 10 रक्तदाता विभिन्न कारणों से रक्तदान करने में असफल रहे।
उक्त शिविर के मुख्य अतिथि टीम के सबसे वरिष्ठ ,111बार के रक्तदानी,129बार के SDP डोनर 63वर्षीय युवा श्री रविन्द्र नाथ बोस जी रहे,जिन्होंने आज खुद भी रक्तदान कर समाज को एक बहुत बड़ा सन्देश दिया की यदि हृदय में जज्बा हो तो उम्र छोटी पड़ जाती है।
रक्त शिविर की प्रथम रक्तवीरांगना श्री मती आंचल पाण्डेय,दूसरे रक्तदाता श्री गुफरान भाई और तीसरे रक्तदाता श्री प्रवीण सिंह जी रहे,जिन्हे प्रणाम कर मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के मार्गदर्शक जितेन्द्र सिंह , श्री अजहर भाई, ,श्री कुलदीप किशोर तिवारी,श्री प्रशांत बाजपेई जी, श्री रंजीत सिंह फौजी, श्री रिशु गुप्ता जी,श्री आशीष कुमार सिंह जी,जितेन्द्र कुमार, ,राम प्रकाश गुप्ता जी,श्री शिवम सब्बरवाल जी , श्री सुजीत कुमार पटेल ,श्री अरविंद कुशवाहा ,नदीम भाई, श्री प्रवीण कुमार जी,श्री गौरव शाहू जी श्री संदीप पाण्डेय जी,श्री अखंड प्रताप सिंह जी, श्री रूप कुमार सिंह जी,श्री मनीष कुमार सिंह जी सुश्री प्रियंका गुप्ता(सिविल डिफेंस)सहित बहुत सारे साथियों ने रक्तदान किए एवं श्री मनोज कुमार वर्मा (सहायक नियंत्रक सिविल डिफेंस )प्रशांत तिवारी (एसडीआरएफ),जितेन्द्र (जीतू), वा सुश्री किश्वर जहां (सिविल डिफेंस) जी ने अपना अमूल्य समय और योगदान देकर अनुग्रहित किया।