Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवाजी शिशु मन्दिर इन्टर कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवाजी शिशु मन्दिर इन्टर कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाल

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवाजी शिशु मन्दिर इन्टर कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाल

 

बदायूँ 26/01/2024  राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवाजी शिशु मन्दिर इन्टर कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर विध्यालय में राजेश्वर पाठक न ध्वजा रोहिण किया झ्सके बाद सांस्कृतिक कार्य क्रमो का आयोजन किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेट किये इसी क्रम में विकास खण्ड म्याऊ कार्यालय पर प्रमुख प्रितनिधि के० सी० शाक्य ने ध्वजारोहण किया ।

इस अवसर फ्ऱ राजीव सक्सेना कृष्ण पाल सिंह रवि सक्सेना कुलदीप मिश्रा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फ्ऱ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० सुशान बनर्जी ने ध्वजारोहिण किया ब्रजेशकुमार राठौर अवनीश राठौर रविपाराशरी राहुल शर्मा तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

उच्चप्राथमिक विद्यालय हजरतपुर में प्रधानाध्यापक सुधीर यादव ने ध्वजारोहिण किया तथा बच्चो द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया तथा मिष्ठान वितरण किया गया समस्त स्टाफ व गण मान्य लोग मौजूद रहे ।

प्राथमिक विघालय असफपुर मे प्रधानाध्यापक अतीकउऱहमान प्रधान यादराम सहित समस्त स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

प्राथमिक विध्यालय जमालपुर में प्रधानाध्यापक उदयवीर सिहं यादव प्रधान पति नन्दूभाई के द्वारा ध्वजारोहिण किया बच्चो ने सांस्कृतिक कार्य क्रमो का आयोजन किया समस्त स्टाफ सहित गणमान्यलोग मौजूद २हे ।प्रा० वि० म्याऊ पर प्रधानाध्यापक ब्रह्म रिशी मिश्रा ने ध्वजारोहिण किया इस अवसर पर हरिशरणशर्मा आंगन वाडी गणमान्यलोग तथा स्टाफ मौजूद रंहा उच्च प्राथमिक विध्यालय में कमलेश कुमारी ने ध्वजा रोहिण किया ।

प्राथमिकविध्यालयो में साड़ी करीमपुर हडौरा बमनपुरा नदी गादिया शाहपुर दुवरी हसौरा पिपला मुढ़सेना कलाँ गूरा वरैला नवीगंज कैशों पुर अभियासा तथा प्रा० वि० तथा उच्च प्रा० वि० लभारी मे ध्वजारोहिण किया गया ।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply