16/01/2024
- सियासत का पारा हुआ हाई! श्रद्धांजलि सभा में पहुंचेंगे सपाई!
आशीष सिंह
बाराबंकी। पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज यानी कि 16 जनवरी , मंगलवार को जनपद बाराबंकी के बदोसराय आ रहे है और वही से वो अपनी चुनावी बिगुल फुकेंगे।
इस श्रद्धांजलि सभा में ही सपा सुप्रीमो लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। बाराबंकी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है। पार्टी यहां सभी सीटें जीतती रही है। सपा के दिग्गज नेता रहे बेनी प्रसाद वर्मा ने जब सपा से किनारा किया तो बाराबंकी में भी समाजवादी पार्टी का ग्राफ गिरा। 2009 के चुनाव में कांग्रेस के डॉक्टर पीएल पुनिया बाराबंकी से पहली बार चुनकर संसद में पहुंचे। 2014 में भाजपा की प्रियंका रावत यहां से चुनी गई। 2019 के चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया इसके बाद भाजपा के ही उपेंद्र रावत वर्तमान में यहां से सांसद हैं।
समाजवादी पार्टी किसी भी तरह की सीट पर दोबारा जीत हासिल करना चाहती है। बंटवारे में यह सीट इंडिया गठबंधन से डॉक्टर पी एल पुनिया को मिले इसके लिए कांग्रेस ने भी पूरी ताकत केंद्रित कर रखी है। बाराबंकी में पुन: अपना खोया जनाधार हासिल करने छटपटाहट सपा में साफ तौर पर देखी जा सकती है। 16 जनवरी की अखिलेश की सभा न केवल पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत होगी बल्कि सपा साफ तौर पर यह संदेश देने की फिराक में है कि बाराबंकी सीट पर इंडिया गठबंधन में उसकी सबसे प्रबल दावेदारी है।
समाजवादी पार्टी के लिए यह सभा कितनी महत्वपूर्ण है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पार्टी इस सभा में भेद उठाने के लिए नुक्कड़ सभाएं तक कर रही है। गांव गांव में बैठकें आयोजित की जा रही हैं। बाराबंकी वह जिला है जहां पार्टी ने आधा दर्जन से अधिक प्रदेश सचिव बना रखे हैं। वैसे तो जिस स्थान पर यह सभा होने जा रही है वह रामनगर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है । जहां से समाजवादी पार्टी के ही फरीद महफूज किदवई विधायक हैं। इसलिए सभा की सफलता का पूरा दारोमदार उन्ही पर है। दरियाबाद के करीब सभा स्थल होने के कारण पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। श्रद्धांजलि सभा में कम से कम 40 से 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। पूर्व मंत्री सपा विधायक फरीद महफूज किदवई, पूर्व एमएलसी राजेश यादव, जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौरव रावत व रामगोपाल रावत आदि दिग्गज नेताओं ने शुक्रवार को सभा स्थल का जायजा लिया।