Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / स्वच्छ तीरथ’ व ’क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान का शुभारम्भ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

स्वच्छ तीरथ’ व ’क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान का शुभारम्भ

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा

स्वच्छ तीरथ’ व ’क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान का शुभारम्भ

बदायूँ 14/01/2024 सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल सहित अन्य अधिकारियों ने स्वच्छ तीरथ’ व ’क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान का शहर में झाडू लगाकर शुभारम्भ किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्तर्गत समस्त धार्मिक व आध्यात्मिक स्थानों को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त समस्त निकायों में सौन्दर्यीकरण हेतु स्थानों को चिन्हित् कर सौन्दर्यीकरण भी कराया जाएगा। ’स्वच्छ तीरथ तथा ’क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान’ कार्यक्रम को भव्यता से आयोजित किया गया। नगर निकायो में धार्मिक व आध्यात्मिक स्थानों का एक विशेष महत्व है साथ ही इन स्थानों के सौन्दर्यीकरण व साफ-सफाई नगर निकायों में स्वच्छता कार्यक्रम कराया गया। सफाई अभियान चलाया गया झाड़ू के लगाया गया।

स्वच्छता हम सभी लोगों का दायित्व है जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे। लोग इधर-उधर कूड़ा ना फेंके, कूड़ा कूड़े दान में ही डालें। सभी लोग डस्टबिन का प्रयोग करें।

यह अभियान 14 से 26 जनवरी 2024 तक अनवरत जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों, घाटों पर ग्राम पंचायत के समस्त मोहालों, समस्त गलियों, शासकीय भवनों पर यथा पंचायत भवन, विद्यालय, अस्पताल सामुदायिक शौचालय कूड़ा घर, सब जगह विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी लोग मिलकर के इस अभियान को पूर्णतया सफल बनाएं। हम सभी लोगों का यह दायित्व है कि स्वच्छता बनाए रखें तथा लोगों को भी इस अभियान में जोड़ें और स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने योगदान करें। इस अभियान को सफल बनाने में सभी लोग अपना बराबर बराबर दायित्व का निर्वहन करें।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply