Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / खबर का हुआ असर गांव में पहुंची टीम पकड़े गए दो छुट्टा जानवर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

खबर का हुआ असर गांव में पहुंची टीम पकड़े गए दो छुट्टा जानवर

रिपोर्ट सर्वेश त्रिपाठी सीएमडी न्यूज़ बस्ती

खबर का हुआ असर गांव में पहुंची टीम पकड़े गए दो छुट्टा जानवर

 

बस्ती जनपद के गौर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा तेनुई चेत सिंह में छुट्टा जानवर किसानों के लिए मुसीबत बढ़ा दिए है खबर लिखने के बाद जागा विभाग केवल दो जानवरों को पड़कर किया गया कोरमपुरा बाकि जानवरों को नहीं पकड़ा गया।

 

किसान उदय नारायण तिवारी वीरेंद्र तिवारी संतोष तिवारी और आदि ग्रामीणो और सफाई कर्मी की टीम के सहयोग से केवल पकड़ा गया दो छुट्टा जानवर

 

सफाई कर्मी की टीम दो छुट्टा जानवरों को पकड़ कर गांव के बाग के किनारे बाध दिए बाकी सभी छुट्टा जानवर भाग खड़े हुए।

 

 

ADO गौर से बात करने पर उन्हें बताया इतने समय ड्राइवर नहीं है कल गाड़ी भेज करके गौशाला छुड़वाता हूं।

 

अब देखना यह है गाड़ी आती है कि नहीं और गौशाला जाते हैं कि नहीं हालांकि रस्सी की व्यवस्था एक किसान ने किया।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply