रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – राम मंदिर के लिए अहमदाबाद से अयोध्या पहुंचा 800 किलो का नगाड़ा, जानिये क्या है खासियत।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए अहमदाबाद में बन रहा 800 किलो का खास विशाल नगाड़ा अयोध्या पहुंच गया है. जानिये क्या है इसकी खासियत अहमदाबाद से अयोध्या लाया गया राम मंदिर के लिए खास नगाड़ा 800 किलो के नगाड़े पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई गई है 22 जनवरी को राम मंदिर में होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है. इस कड़ी में अहमदाबाद से 800 किलो का नगाड़ा अयोध्या पहुंचा, इसे एक रथ के साथ लाया गया है 500 किलो के नगाड़े पर सोने-चांदी की परत 800 किलो के नगाड़े को एक खास रथ के साथ अयोध्या लाया गया. इस बड़े नगाड़े को राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाया जाएगा जिसे आरती के दौरान बजाया जाएगा. इस नगाड़े पर सोने और चांदी कि परत चढ़ाई गई है.800 किलो के इस भव्य नगाड़े में लोहे और तांबे की प्लेट लगाई गई है. पावर स्टीयरिंग वाले रथ के साथ बना ये विशेष नगाड़ा गुजरात से मध्य प्रदेश होते हुए अयोध्या पहुंचा है।