रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव कार्यालय
विकास खंड बलहा के गांव भलुहिया भारत में नाली निर्माण कार्य हो रहा है। जिसमें पीला ईंट और कम मात्रा में सीमेंट का प्रयोग हो रहा है। घटिया निर्माण को देख सवाल उठता है कि कब तक ऐसा गुणवत्ता भी निर्माण टिक पाएगा और जिम्मेदार क्या कर रहे हैं।
भलुहिया भारत ग्राम पंचायत में नाली निर्माण कराया जा रहा है। नाली निर्माण में अव्वल ईंट की जगह पीला ईंट का प्रयोग तथा घटिया मसाले का प्रयोग किया जा रहा है जिसका लोगों ने वीडियो बनाकरन वायरल किया।
ग्राम पंचायत में घटिया मसाले एवं घाटिया ईट से नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है उसके बावजूद भी खंड विकास बाला के जिम्मेदार एवं ग्राम विकास अधिकारी की नजरे गुणवत्ता विहीन निर्माण की ओर क्यों नहीं उठ रही यह प्रश्न चिन्ह काला होता है इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी रामनारायण मौर्य को मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु ग्राम विकास अधिकारी का फोन नहीं रिसीव हुआ।
बलहा बहराइच- भलुहिया भारत में पीले ईंट से नाली निर्माण, कब तक टिकेगा गुणवत्ता विहीन निर्माण, #VideoViral #latestnews #breakingnews #breaking #dailynews #newspaper #news #cmdnews #NewsUpdate #UPDATE #up #watch #NewsAlert #bahraich@DMBahraich @UPGovt @myogiadityanath pic.twitter.com/XfmQDZwZax
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) January 11, 2024