रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – आसाम से आये किसानों ने किया चीनी मिल का भ्रमण, ली विस्तृत जानकारी
अयोध्या – भा०कृ०अनुप० भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में एरीस सोसाइटी, खानपारा, गुवाहाटी (आसाम) के किसानों की गन्ना उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर प्रशिक्षार्थियों के दल ने डॉक्टर ओमप्रकाश, भा०ग०अनु०स०, लखनऊ के नेतृत्व में बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड, रौज़ागाँव, जनपद – अयोध्या का भ्रमण कर गन्ना उत्पादन से लेकर चीनी निर्मित होने तक की प्रक्रिया का विस्तृत रूप से अवलोकन किया।
किसानो के दल को चीनी मिल के गन्ना प्रमुख हरदयाल सिंह ने चीनी मिल की पेराई क्षमता तथा चीनी मिल के क्षेत्र में किसानों हेतु गन्ना उत्पादन बढ़ाने हेतु विभिन्न जानकारी दी चीनी मिल में गन्ना यार्ड से गन्ना से चीनी की पैकिंग तक की जानकारी आसाम से आये किसानों को दी गई।
मिल के विकास सिंह, अनिल शुक्ला, अजीत कुमार राय, राकेश कुमार तिवारी, अनिल शुक्ला ने चीनी मिल निर्माण से प्रकरण का विस्तार से किसानों को समझाया तथा अवलोकन कराया मृदा स्वास्थ्य संबंधी वर्कों का प्रयोग सिंचाई की उन्नति तकनीक निगम के बारे में चीनी मिल से संबंधित अधिकारियों डॉक्टर ओमप्रकाश ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा डॉ ओमप्रकाश ने भ्रमण दल को बताया कि चीनी मिल से भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ को भरपूर सहयोग समय-समय पर मिलता है किसानों ने भी भ्रमण के दौरान मिल की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आभार व्यक्त किया।