Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले देश-विदेश के अतिथियों का रूदौली सीमा प्रहरी करे स्वागत – विधायक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले देश-विदेश के अतिथियों का रूदौली सीमा प्रहरी करे स्वागत – विधायक

  1. रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मवई अयोध्या – प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले देश-विदेश के अतिथियों का रूदौली सीमा प्रहरी करे स्वागत – विधायक

 

कल्याणी नदी से लेकर लोहिया पुल तक सड़क के दोनों और बने सजावट का मुख्य आकर्षण

 

ढाबा संचालक चंद पैसो के लिए क्वालिटी व क्वांटिटी से न करे समझौता – एसडीएम

 

अयोध्या – राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले देश-विदेश के अतिथियों के लिए रुदौली के क्षेत्रवासी द्वारपाल की मुद्रा में निगरानी व स्वागत करें। जनपद अयोध्या की सीमा पर स्थित रुदौली सीमा प्रहरी की तरह समारोह को भव्य व सकुशल संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दें। यह बातें विधायक रामचंद्र यादव ने एसडीएम अंशिका दीक्षित की उपस्थिति में तहसील सभागार में आयोजित सामूहिक की बैठक में कहीं। पुलिस, स्वास्थ्य, एनएचएआई, पेट्रोल पंप, ढाबा मालिकों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की सामूहिक बैठक में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में वीवीआईपी आवागमन को लेकर तहसील क्षेत्र के राजमार्ग को सुसज्जित करने के लिए विधायक ने आवश्यक दिशा निर्देश। विधायक ने तहसील क्षेत्र में सात तोरण द्वारा बनाने की पेशकश की। एसडीएम अंशिका दीक्षित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए देश व विदेश के हजारों अतिथि अयोध्या जाने के लिए रुदौली से होकर गुजरेंगे। जिसमें तहसील क्षेत्र का करीब 30 किलोमीटर राजमार्ग भी शामिल है। तहसील क्षेत्र को पूरी तरह से सुंदर और राममय दिखाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कल्याणी नदी से लेकर लोहिया पुल तक सड़क के दोनों और स्थित पेट्रोल पंप व ढाबा संचालकों से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ दीपोत्सव की तरह सजावट करने की अपील की। एसडीएम ने ढाबा संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि तमाम विदेशी मेहमान इस रास्ते से गुजरेंगे जिससे व्यापार बढ़ेगा लेकिन चंद पैसों की लालच में कोई भी क्वालिटी और क्वांटिटी से समझौता न करें तथा अच्छी क्वालिटी का सामान व खाद्य सामग्री की ही बिक्री करें। उन्होंने सभी से शौचालय व बाथरूम पूरी तरह साफ रखने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने पेट्रोल पंप संचालकों से जगह-जगह मेडिकल हेल्प डेस्क व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने की अपील की। सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे जगह-जगह धर्म स्थलों पर धार्मिक आयोजन किया जाए। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के असांप्रदायिक तत्वों से बचें। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश वर्मा, रौजा गांव चीनी मिल गन्ना महाप्रबंधक हरदयाल सिंह, कारखाना प्रबंधक डीके सिंह, एनएचएआई के अधिकारी, सभासद गण व प्रधान उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply