रिपोर्ट हरि शरण शर्मा व्यूरोचीफ
गरीबों को ठंड से बचाने के लिए विधायक ने बांटे कंबल
बदायूँ 31/12/2023 विकास खण्ड म्याऊ के कोई भी गरीब व असहाय ठंड से परेशान न हो। इसको लेकर शासन व प्रशासन प्रयासरत है। रविवार को दातागंज विधानसभा के म्याऊं ब्लॉक क्षेत्र के गांव अस्धरमई में इफको द्वारा सामाजिक कार्यक्रम अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया व बदायूं के इफको के जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार गंगवार ने शासन की ओर से संचालित की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए गरीबों व दिव्यांगों को कंबल वितरण किये गये जिसके साथ इफको के जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार गंगवार ने लोगो को नैनो यूरिया व डीएपी के सम्बन्ध विस्तार में जानकारी दी। वहीं कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।
साथ ही दातागंज विधायक ने कहा कि कोई भी गरीव व असहाय ठंड से परेशान न हो। इसको लेकर शासन व प्रशासन प्रयासरत है। रविवार को अस्धरमई में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने शासन की ओर से संचालित की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए। गरीबों व दिव्यांगों को कंबल बांटे। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। रविवार को अस्धरमई में बाबा निहालदास मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने वहां पर उपस्थित लोगों से बताया कि सरकार किसान व गरीबों के हित में काम कर रही है। ठंड से बचाने के लिए गरीबों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। वहीं कहा कि हर पात्र व्यक्ति का चयन राजस्व विभाग कर रहा है सभी को कंबल दिया जाएगा। विधायक ने लगभग 500 लोगों को अपने हाथ से कंबल दिए। इस मौके पर भावेश प्रताप सिंह, ओमप्रताप सिंह, माखन सिंह,अरेश राठौर, वीरप्रताप सिंह, विजय भान सिंह सेक्टर संयोजक, प्रमीत चौहान, सूर्य प्रताप सिंह एल, भावेश प्रताप सिंह, संतोष सिंह, रिंकू त्रिपाठी के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे।