रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेई की जयंती
अटल जी ने निस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा कर राष्ट्रवादी राजनीतिक को एक नई दिशा दी – राम चंद्र यादव
५०० असहाय,गरीब बुजुर्ग पुरूष व वृद्ध महिलाओं को वितरित किया गया कंबल
अयोध्या – पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के शीर्ष नेता अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती सोमवार को रुदौली स्थित डाक बंगला(नहर कोठी)पर सुशासन दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया।आयोजित समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने पांच सौ असहाय,गरीब बुजुर्ग पुरूष व बृद्ध महिलाओं को कंबल वितरित किया।
इस मौके पर विधायक रामचंद्र यादव व उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने संयुक्त रूप से स्व.अटल बिहारी वाजपेई के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको नमन किया।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी ने निस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और देश में राष्ट्रवादी राजनीतिक को नई दिशा दी।उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे।
इस अवसर पर तहसीलदार राजेश वर्मा,नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रेस यादव,किशोरी लाल भारती, निर्मल शर्मा,राज किशोर सिंह,कुलदीप सोनकर,श्याम बाबू गुप्ता,रामजी यादव,अमर नाथ प्रधान,बृजेश यादव,प्रधान अवधेश यादव,सचिन कसौधन,रामू प्रधान,दिलीप गोस्वामी,माधुरी सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।