Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रतियोगिता का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के० सी० शाक्य द्वारा फीता काटकर किया गया तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कार व प्रमाण पत्र वितरण किये गये । 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रतियोगिता का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के० सी० शाक्य द्वारा फीता काटकर किया गया तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कार व प्रमाण पत्र वितरण किये गये । 

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा

प्रतियोगिता का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के० सी० शाक्य द्वारा फीता काटकर किया गया तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कार व प्रमाण पत्र वितरण किये गये । 

 

बदायूँ 22/12/2023युवा कल्याण एवं प्रा० वि० दल विभाग बदायूं के तत्वाघान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम मंशानगला के मैदान में आयोजन किया गया .

प्रतियोगिता का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के० सी० शाक्य द्वारा फीता काटकर किया गया तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कार व प्रमाण पत्र वितरण किये गये । 

 

खेल कूद प्रतियोगिता मे सव जूनियर वर्ग 100मीO दौड में रवेन्द्र यादव तथा कु० काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया महिला कवड्डी टीम में शिल्पी की टीम प्रथम तथा पुरुष टीम चंगासी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

 

जूनियर वर्ग 100मी० दौड में नरवीर तथा महिला वर्ग में पिन्की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इंसके अलावा कबड्डी में महिला टीम कु० रेनू तथा पुरुष बर्ग में चंगासी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

 

सीनियर बर्ग में 100मी० पुरुष दौड में लोकेन्द्र प्रताप सिंह तथा महिला वर्ग दौड में सुमन कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया पुरुष कवड्डी में गोपाल यादव की टीम प्रथम तथा वालीबाल टीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

 

विजयी प्रतिभागियों को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के० सी० शाक्य एव सहायक विकास अधिकारी कृषि बाबू राम के द्वारा मैंडिल पहना कर प्रमाण पत्र वितरण किये गये तथा सभी को आर्शीबाद देते हुए कहा कि सभी को खेल कूद प्रतियोगिता में भागलेना चाहिए तथा खेल कूद प्रतियोगिता के बारे मे विस्तारसे जानकारी दी ।

 

इस अवसर पर कान्ति प्रसाद क्षेत्रीय युवा कल्याणअधिकारी म्याऊ सत्यवीरसिंह यादव विमल कुमार सिंह के अलावा गणमान्य लोग ब पी आर डी जवान मौजूद रहे ।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply