कोतवाली नानपारा के नानपारा देहात के भज्जापुरवा निवासी निवासी इंसान बेग ने कोतवाली नानपारा में तहरीर देते हुए बताया कि राधे-राधे टूर एंड ट्रेवल्स ने धोखाधड़ी करके काम दिलाने की बात कहकर लाखो रुपये ले लिए और टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया।
इंसान बेग पुत्र कुर्बान निवासी भज्जापुरवा नानपारा देहात ने राधे-राधे टूर एंड ट्रेवल्स पर आरोप लगाया है कि टूर एंड ट्रेवल्स के प्रोपराइटर विवेक तिवारी निवासी मोहल्ला हसनगंज कस्बा नानपारा ने धोखाधड़ी करके हारून बैग को दुबई में रोजगार दिलाने की बात कहकर एक लाख दस हजार रुपए ले लिए और 01 नवंबर 2023 को टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया। इंसान बेग ने यह भी बताया कि नकली कोरोना सर्टिफिकेट भी राधे-राधे टूर एंड ट्रेवल्स ने बनवाया है। हारून बेग दुबई में 12 दिन तक भटकता रहा उसके बाद इंसान बेग ने अपने खर्च पच्चीस हजार रुपये अलग से लगाकर भारत अपने देश वापस अपने पुत्र हारून बेग को बुलाया। इंसान बेग ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक नानपारा मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी।
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव