Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानूनगो अनिल श्रीवास्तव को एंटी करप्सन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कानूनगो अनिल श्रीवास्तव को एंटी करप्सन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़

 

कानूनगो अनिल श्रीवास्तव को एंटी करप्सन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

 

 

बस्ती – हर्रैया तहसील प्रशासन भले ही भ्रष्टाचार में लिप्त , कमाऊ पूत के रूप में पहचाने जाने वाले राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव को लगातार संरक्षण प्रदान कर रहा था परन्तु अपने कृत्यों के चलते आज दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को कानूनगो अनिल श्रीवास्तव कप्तानगंज बाजार में अपने ब्रेजा कार में बैठ कर घूस लेते रंगे हाथ एण्टी करप्शन टीम के हाथ घराए गए ।

प्राप्त समाचार के अनुसार अनिल श्रीवास्तव हर्रैया तहसील में राजस्व निरीक्षक पद पर कार्यरत थे । पूर्व में वे इसी तहसील में बतौर लेखपाल भी कार्यरत रह चुके हैं जिसके कारण धनउगाही के सभी तौर तरीकों में इन्हें महारत हासिल थी । सूत्रों की माने तो अकेले इन्हीं के स्तर पर धारा 28 की दो दर्जन से ज्यादा फाइलें सुविधा शुल्क न जमा होने के कारण कई वर्षों से धूल फॉक रही हैं परन्तु इनके द्वारा उन पर रिपोर्ट लगाकर अग्रसारित नहीं किया जा रहा है । इनके धनउगाही की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर थी परन्तु बिना साक्ष्य कार्यवाही से लगातार बच रहे थे । इनकी कार्य प्रणाली से आजिज आकर रमवापुर निवासी इशरार ने इन्हें रंगे हाथ एण्टी करप्शन टीम से पकड़वाने की योजना बनाई । एण्टी करप्शन टीम के निर्देशन में पीड़ित इशरार ने सुविधा शुल्क देने के लिए कानूनगो अनिल श्रीवास्तव से समय लिया । तय समय के मुताबिक इशरार , कानूनगो अनिल श्रीवास्तव को घूस का पैसा देने कप्तानगंज चौराहे पर पहुॅचे जहाँ पहले से ही कानूनगो अपनी ब्रेजा कार में बैठे थे और जैसे ही इशरार से पैसा लिए , पहले से ही वहाँ मौजूद एण्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ उन्हें दबोच लिया व अग्रिम कार्यवाही हेतु बस्ती कोतवाली ले गयी । इस प्रकरण में एंटी करप्सन टीम ने मीडिया को फोन के माध्यम से बताया कि राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत सही पाई गई जिन्हे रंगे हाथ गिरफ्तार कर कोतवाली थाने में बैठाया गया है मामला कर्मचारी से जुड़ा होने के कारण विधिक कार्रवाई कर प्रेस नोट जारी किया जायेगा ।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply