रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
42वीं वाहिनी द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सशस्त्र सीमा बल का 60वां स्थापना दिवस ।
दिनांक 20 दिसंबर 2023 को 42वीं वाहिनी द्वारा सशस्त्र सीमा बल का 60वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्सव के साथ मनाया गया। इस दौरान वाहिनी परिसर में बड़े खाने का आयोजन हुआ जिसमें वाहिनी के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी गण एवं बल के सभी कार्मिक व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री पार्थ सारथी राय द्वारा महानिदेशक महोदया, सशस्त्र सीमा बल से प्राप्त बल के 60वें स्थापना दिवस के बधाई संदेश को सभी कार्मिकों को पढ़कर सुनाया गया। तत्पश्चात सभी अधिकारीगणों ने जवानों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री पार्थ सारथी रॉय द्वारा बल के जिन कार्मिकों द्वारा प्रशंसनीय कार्य किए गए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिससे की वे भविष्य में इसी प्रकार बल की उन्नति एवं प्रगति हेतु कार्यरत रहें।
इसके उपरांत 42वीं वाहिनी एवं 59 वीं वाहिनी द्वारा संयुक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे दोनो वाहिनियों के समस्त अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारी गण व बल कार्मिक उपस्थित रहे। 42वीं एवं 59वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिवार जनों के छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा विजेता प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
खेलकूद प्रतियोगिता में 42वीं वाहिनी व 59वीं वाहिनी के जवानों के बीच रस्सा-कसी का मैच हुआ जिसमें 42वीं वाहिनी की टीम विजेता रही। बल कार्मिकों द्वारा फूड स्टॉल भी लगाए गए जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन शामिल किए गए जिसका सभी कार्मिकों व परिवारजनों ने लुफ्त उठाया। अंत में 42वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट एवं 59वीं वाहिनी के कमांडेंट द्वारा सभी बल कार्मिकों को सशस्त्र सीमा बल के 60वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।