रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच द्वारा बाबागंज में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर किया जनता का इलाज
आज दिनांक 18 दिसंबर 2023 को 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच के अनिल कुमार यादव,उप कमांडेंट के निर्देशन में बाबागंज, ग्राम पंचायत सचिवालय सुरैया, ब्लॉक-नबाबगंज, जनपद बहराइच के परिसर में निःशल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
वाहिनी के राकेश कुमार रंजन,द्वतीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) द्वरा लोगों का निशुल्क मानव चिकत्सा परीक्षण किया गया तथा उन्हें मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में बाबागंज एवं आसपास के ग्राम वीरपुर ,सुरहिया,गणेशपुर ,नई बाजार,जह्जानपुर इत्यादि गांवों के ग्रामीणों ने आकर अपना मुफ्त इलाज करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया। चिकित्सा अधिकारी ने इलाज के दौरान लोगों को अपने शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए शरीर की साफ-सफाई के साथ-साथ आसपास के इलाके की साफ-सफाई रखने के लिए बताया।
जल जनित रोगों से बचने के लिए साफ पानी पीने एवं जिन जगहों पर जल भराव होता है वहां की नालियों को साफ किया जाए तथा पानी को जमा न होने दे ताकि मच्छर पैदा न हों। चिकित्सा शिविर में लगभग 192 लोगों का इलाज किया गया। वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री पार्थ सारथी रॉय ने बताया कि एस.एस.बी अपने कर्तव्यों के साथ साथ समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर देश की जनता की सेवा करने का भी कार्य कर रही है। शिविर के दौरान एस.एस.बी. के राकेश कुमार रंजन, द्वतीय कमान अधिकारी (चिकित्सा), उप-निरीक्षक अनेंद्र सिंह राणा, आरक्षी एस.एल.जाखड़,सुनील कुमार ,विकास कुमार .सुशीला सारण,अनिला राठौर साथ ही बाबागंज के फौजदार वर्मा ग्राम प्रधान, गोविन्द वर्मा चौकी प्रभारी, संदीप सिंह सचिव एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।