रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
चार अमृत स्तंभों को बल देते हुए सफलतापूर्वक संचालित हो रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
बदायूँ : 12 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ब्लॉकों, निकायों में सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत म्याऊं, विशुन पुरी, अंबियापुर की ग्राम पंचायत निजामपुर, वकेरपुर ब्लॉक वजीरगंज सहित विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वहीं एलईडी वेन के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया गया। आमजन द्वारा इस कार्यक्रम भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
ज्ञात हो कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत एलईडी वन के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है तथा विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा भी अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है इस प्रचार प्रचार के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन पात्रों तक भी पहुंचाना है जिनको अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है यह कार्यक्रम आगामी 26 जनवरी 2024 तक संचालित रहेगाद्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तंभ हैं जिसमें नारी शक्ति, किसान, युवा शक्ति व भारत के गरीब हैं।
इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी, पदाधिकारी, लाभार्थी व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।