Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / डीएम ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, बच्चों की हौसला अफज़ाई
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, बच्चों की हौसला अफज़ाई

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा

डीएम ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, बच्चों की हौसला अफज़ाई

बदायूंः 08 /12/2023 जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विकासखंड जगत के अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि खंड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी बच्चे स्वेटर, जूते, मोजे पहनकर पुरी ड्रेस में पढ़ने शत प्रतिशत आए। बच्चों के उपस्थित पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यालयों में साफ सफाई नियमित अच्छे ढंग से सुनिश्चित किया जाए। विद्यालयों में निर्धारित मैन्यु के अनुसार मध्यान्ह भोजन बनाया जाए।

डीएम ने बच्चों से गिनती, पहाड़े, कविता, पाठ सुने एवं कवियों के नाम, प्रदेश तथा देश की राजधानी, राज्य, मुख्यमंत्री का नाम पूछा। उन्होंने बच्चों से महीनों के नाम, स्पेलिंग तथा किस महीने में कौन सा मौसम रहता है, के बारे में पूछा। डीएम के सवालों के सही जवाब देने वाले बच्चों के लिए उन्होंने सभी बच्चों से ताली बजवाकर उनकी हौसला अफज़ाई की। उन्होंने उन्होंने कहा कि बच्चे ऐसे ही मन लगाकर पढें, जिससे वह आगे चलकर अपना भविष्य संवारें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
उन्होंने बच्चों को बोर्ड पर वर्ग, आयत तथा उनके क्षेत्रफल के बारे में पढ़ाया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय पढ़ने आए। उन्होंने कहा कि अब जब वह दोबारा आएंगे तो और ज्यादा पढ़ाई करके सुनाना। सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना, अपने जिले का नाम रोशन करें। शिक्षक बच्चों को और मेहनत से पढ़ाएं। पढ़ाई में कमज़ोर बच्चों पर विशेष ध्यान देकर पढ़ाएं ताकि वह सामान्य श्रेणी में आ सकें।
उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर, शौचालय साफ सुथरा एवं स्वच्छ रहे। विद्यालयों के आसपास पड़े घूरे हटवाकर साफ सफाई कराई जाए। विद्यालयों में बच्चे शुद्ध वातावरण में पढ़ें। बच्चों को स्वच्छता एवं नैतिक शिक्षा का पाठ अवश्य पढ़ाया जाए। बच्चों के बाल, नाखून कटे हों, ड्रेस साफ हो इस पर शिक्षक विशेष ध्यान दें। एक अच्छे माहौल में शिक्षा ग्रहण कराई जाए।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply