Breaking News
Home / अयोध्या / ब्लॉक मवई क्षेत्र की कोटवा सिपाहिया संपर्क मार्ग की जर्जर व खस्ताहाल सड़क से जहां राहगीर व छोटे छोटे स्कूली बच्चे परेशान हैं।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ब्लॉक मवई क्षेत्र की कोटवा सिपाहिया संपर्क मार्ग की जर्जर व खस्ताहाल सड़क से जहां राहगीर व छोटे छोटे स्कूली बच्चे परेशान हैं।

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मवई अयोध्या – खराब सड़कों ने गाड़ियों के मेंटेनेश को किया दुगना

नेवरा सिपहिया संपर्क मार्ग पर आए दिन होती है टायर फटने की घटना

अयोध्या – जनपद अयोध्या ब्लॉक मवई क्षेत्र की कोटवा सिपाहिया संपर्क मार्ग की जर्जर व खस्ताहाल सड़क से जहां राहगीर व छोटे छोटे स्कूली बच्चे परेशान हैं। वहीं इस खराब सड़क के चलते वाहनों का मेंटेनेंस भी दोगुना बढ़ गया है, गाड़ियों के क्लच प्लेट, टायर व सस्पेंशन भी आए दिन खराब हो रहे हैं। मानो इस सड़क ने गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया हो। अब तो इस सम्पर्क मार्ग से जानें के लिए राहगीरों को सोचना पड़ता है। कि कही गाड़ियों में कुछ नुकसान न हो जाए, इसकी सबसे बड़ी वजह है सड़क का खराब होना। यहीं नहीं रूदौली विधान सभा में दर्जनों सड़कें बद से बदतर हालत में है। और क्षेत्र की ज्यादातर सड़के ऐसी नहीं है जिसे गड्ढा मुक्त कहा जा सके। इन सड़कों पर वाहनों को धीमी गति से चलाने पर भी अचानक टायर किसी गड्ढे में चला जाता है जिससे संतुलन बिगड़ जाता है, और अचानक आने वाला भार वाहन के कलपुर्जे पर अतिरिक्त दबाव डालकर इन्हें क्षतिग्रस्त कर देता है।

सस्पेंशन व टायर खराब की शिकायतें ज्यादा सुनने को मिलती है।

मैकेनिको द्वारा बताया गया कि ख़राब सड़कों पर ज्यादा गाड़ियों की क्लच प्लेट समय से पहले घिस रही हैं। क्योंकि जर्जर सड़क पर अचानक आने वाले झटके से वाहन की रफ्तार कम होती है और दोबारा लोड लेकर वाहन को आगे बढ़ाने से क्लच प्लेट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इससे इंजन ऑयल के समय से पहले जल जाता है और वाहन भी खराब हो जाते हैं। उन्होने बताया कि चार पहिया व दोपहिया वाहनों में सबसे कॉमन समस्या सस्पेंशन व टायर खराब होने की आ रही है। खराब सड़कों पर गाडिय़ों के सस्पेंशन और टायर समय से पहले ही जवाब दे रहे हैं। और गाड़ियों के माइलेज पर भी असर आता है। इस सड़क पर कई गाड़ियों के टायर फट भी चुके हैं। लेकिन आज भी यह संपर्क मार्ग अपनी बदहाली की दास्तान सुना रहा है।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply