रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के कैलाशनगर गांव में मनरेगा से भूमि विकास का कार्य चल रहा है। बुधवार को देखा गया कि मनरेगा कार्य में मिट्टी से सड़क बनाने में दूसरे ग्राम पंचायत चफरिया के लगभग आधा दर्जन बाल मजदूर लगाए गए हैं। मनरेगा में काम कर रहे बाल मजदूरों में एक ने अपना नाम सचिन पुत्र ओमप्रकाश उम्र 15 वर्ष बताया, दूसरे ने सिमरन पुत्र सतिगोपाल उम्र 16 वर्ष व सुरेंद्र और विशाल ने अपना उम्र 18 वर्ष बताया। इसके साथ ही अन्य बाल मजदूरों ने अपने पिता के जगह काम करने की बात कही। बाल मजदूरों ने बताया कि वह 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चफरिया के रहने वाले हैं वह दूसरी ग्राम पंचायत चहलवा के भूमि विकास कार्य में मनरेगा मजदूरी कर रहे हैं। जहां एक ओर सरकार बच्चों को स्कूल जाने से लेकर उनके बेहतर शिक्षा के लिए तमाम योजनाएं लागू कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारी इन बच्चों के भविष्य अंधकारमय करने में लगे हैं।