कांग्रेश ने जिला अधिकारी को सौपा माँग पत्र
गोंडा ।। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रफीक रेनी के संयुक्त नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी गोंडा के माध्यम से राजपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई कि भाजपा द्वारा वर्तमान समय में हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने जुमले का पिटारा खोलते हुए 450 रुपए मैं घरेलू गैस सिलेंडर देने का चुनावी वादा किया हम कांग्रेस जान यह मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है यहां भाजपा 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देना प्रारंभ करें। हम कांग्रेस जन यह भी मांग करते हैं कि किसानों को गन्ने का दाम ₹400 प्रति कुंतल दिया जाए महंगाई पर रोक लगाई जाए दाल सब्जी आम आदमी के थाली तक पहुंचे इसकी व्यवस्था भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में आम जनता को राहत देते हुए देना सुनिश्चित करें खाद डीजल कृषि कीटनाशक कृषि यंत्र बागवानी जैसे किसानों के लिए जरूरी वस्तुओं को सुगमता पूर्वक उपलब्ध करना सुनिश्चित करें भाजपा केवल चुनाव में वादा तो लंबी-लंबी करती है किंतु जब देश व प्रदेश की सत्ता में आ जाती है तो उसे पूरा नहीं कर पाती जैसे 2014 चुनाव के पहले लोकसभा में भेजने के लिए आम जनता से वादा किया था कि 15-15 लख रुपए सबके खाते में जाएंगे किंतु ऐसा संभव नहीं हुआ। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे शहजादे मेवाती अंकुर मिश्रा निजाम हाशमी विनय प्रकाश त्रिपाठी जमील खान मोहम्मद वसीम सिद्दीकी डॉक्टर मंजूर अली हरिराम वर्मा हरिश्चंद्र श्रीवास्तव प्रद्युम्न शुक्ला अरविंद शुक्ला वसीम अहमद जर्नल हयात राम सिंगर भारती ओम प्रकाश सोनकर अजय रस्तोगी परवेज अहमद फूल मोहम्मद रिजवान अहमद तय्यब सहित सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित रहे