Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बस्ती: लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर लगा बड़ा आरोप अस्पताल में होती है परिजनों से मनमानी तरीके से अवैध वसूली
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती: लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर लगा बड़ा आरोप अस्पताल में होती है परिजनों से मनमानी तरीके से अवैध वसूली

रिपोर्ट सर्वेश कुमार तिवारी 

बस्ती: लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर लगा बड़ा आरोप अस्पताल में होती है परिजनों से मनमानी तरीके से अवैध वसूली

 

बस्ती। जनपद में स्थित बस्ती लाइफ लाइन बच्चों के अस्पताल पर फिर से लगा बड़ा आरोप जनसुनवाई पोर्टल पर राजकुमार पांडे ने शिकायत करते हुए बताया कि 2 नवंबर 2023 शाम 3:12 पर जनपद में ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मेरी बच्ची का जन्म हुआ । मैं बच्ची को लेकर के बस्ती लाइफ लाइन पर दिखाने आया तो डॉक्टर तारीक एहसान खान ने बच्ची की तबीयत सीरियस बताया। बोले एडमिट करना पड़ेगा। राजकुमार ने लिखित शिकायत में बताया कि मैंने एक दिन का चार्ज पूछा हॉस्पिटल चार्ज उन्होंने बताया 1 दिन का 3000 रू और दवा का चार्ज आपको अलग से देना होगा मैंने कहा ठीक है मेरी बच्ची की बेहतर इलाज होनी चाहिए आप एडमिट कर लीजिए। ट्रीटमेंट स्टार्ट हुआ बीच में एक्सरे हुआ और ब्लड जांच हुआ जिसका मैं रिपोर्ट मांगा मुझे रिपोर्ट देने से मना किया गया मैंने कहा बच्ची मेरी पैसा मैं दे रहा हूं तो क्या मैं जांच रिपोर्ट नहीं देख सकता हूं अस्पताल वालों ने रिपोर्ट देने से मना कर दिया। बच्ची की तबीयत में सुधार न होते देखा मैं डिस्चार्ज करने के लिए कहा डॉक्टर ने कहा कि पैसा जमा कर दीजिए आप पेसेंट ले जाइए।

ऑनलाइन शिकायत में राजकुमार ने लिखा कि मैं ऑनलाइन पेमेंट देने को कहा तो ऑनलाइन पेमेंट लेने से मना किया गया।

अब यह हॉस्पिटल पर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि ऑनलाइन पेमेंट लेने से क्या डॉक्टर भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर के लूट रहे हैं या सरकार से टैक्स की चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि जनपद के जिम्मेदार अधिकारी कितने निष्पक्षता से जांच कर कार्यवाही करते हैं।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply