Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- दबंगों ने गांव में आबादी के बीच खोल मुर्गी फार्म, कई लोग बीमार, पुलिस सहित एसडीएम को ग्रामीणों ने सौपा शिकायती पत्र
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- दबंगों ने गांव में आबादी के बीच खोल मुर्गी फार्म, कई लोग बीमार, पुलिस सहित एसडीएम को ग्रामीणों ने सौपा शिकायती पत्र

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

जिले के भावनियापुर बनघुसरि गाँव में दबंगों ने मुर्गी फार्म का संचालन बीच गांव आबादी में कर रखा है जिस कारण से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सोचनीय बात यह है कि गांव के बीच में मुर्गी फार्म संचालन की खबर विभाग को क्यों नहीं लगी और संचालन जारी रहा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत किया है।

जिला के तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत भावनियापुर बनघुसरि के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के निवासी विजय व गिरीश ने गांव के बीच में मुर्गी पालन मुर्गी फार्म खोल रखा है जिससे गंदगी बदबू जैसा माहौल पूरे गांव में व्याप्त है जब ग्रामीणों ने मुर्गी फार्म संचालक से गांव के बीच से मुर्गी फार्म को हटाने के लिए कहा तो दबंग मुर्गी फार्म संचालक दबंगई करने लगे और फौजदारी होने लगे ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों ने जान से मारने की भी धमकी दी है और फर्जी मुकदमे में फंसने की धमकी दी है गांव के बीच में संचालित इस मुर्गी फार्म के चलते गांव के कई लोग बीमार हो चुके हैं सोचनीय विषय यह है कि गांव के बीच में आबादी में मुर्गी फार्म का संचालन हो रहा है और इस पर विभाग के जिम्मेदार के जिम्मेदार को कानों कान खबर कैसे नहीं लगी? गांव के निवासी रमाकांत श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार, भगवती सिंह, प्रमोद, दिनेश आदि ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर व उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा को किया है और कार्यवाही की मांग की है।

About cmdnews

Check Also

केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया थाना उझानी में सभाकक्ष का लोकार्पण बदायूँ

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया थाना उझानी में सभाकक्ष का लोकार्पण …

Leave a Reply