Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- वन अधिकार समिति के अध्यक्ष ने रेंजर पर लगाए गंभीर आरोप, सुनवाई पोर्टल पर शिकायत
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- वन अधिकार समिति के अध्यक्ष ने रेंजर पर लगाए गंभीर आरोप, सुनवाई पोर्टल पर शिकायत

रिपोर्ट-  विवेक श्रीवास्तव

बहराइच। वन अधिकार समिति अध्यक्ष द्वारा वन रेंज अधिकारी के खिलाफ जन सुनवाई पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें अध्यक्ष द्वारा यह आरोप लगाया गया कि कतर्नियाघाट-मिहीपुरवा मार्ग पर जंगल में गाड़ी रोककर वन रेंज अधिकारी मुर्तिहा ने उनसे गाड़ी का पेपर दिखाने की बात कही, इस दौरान परिचय पूछने पर वे भड़क गये और उन्हें जंगल में तेज गति से वाहन चलाने व हॉर्न बजाने के झूठे आरोप लगा, उनसे 25 सौ रुपए का अवैध जुर्माना वसूल किया गया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत मिहीपुरवा से कतर्नियाघाट के बीच 45 किलोमीटर जंगल का रास्ता है। जिसमें कतर्नियाघाट प्रभाग की कई रेंज पड़ता है। ककरहा से कतर्नियाघाट के बीच हाल ही में एन.एच. 730 सड़क का निर्माण हुआ है। जिस पर पर्यटकों समेत सुजौली व मुर्तिहा थाना क्षेत्र के नागरिक रोजाना आवागमन करते हैं। बुधवार की दोपहर को वनग्राम बिछिया निवासी वन अधिकार समिति अध्यक्ष सरोज गुप्ता अपने परिवार के साथ चार पंहिया वाहन से मिहीपुरवा जा रहे थे। वन समित अध्यक्ष ने बताया कि वन रेंज अधिकारी मुर्तिहा द्वारा मुर्तिहा के समीप जंगल में उन्हें रोककर गाड़ी का पेपर दिखाने की बात कही गई जिस पर उनका परिचय पूछने पर वह आगबबूला हो उठे और तेज गति से गाड़ी चलाने व हॉर्न बजाने के झूठे आरोप में उन्हें रेंज कार्यलय ले गए जहां काफी देर उन्हें बिठाया गया जिसके बाद झूठे आरोप में उनसे जुर्माने के तौर पर 25 सौ रुपए का शुल्क जमा कराया गया। समिति के अध्यक्ष ने रेंजर के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए जन सुनवाई पोर्टल पर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है वन विभाग द्वारा जंगल में वाहनों की चेकिंग के दौरान स्पीडगन का इस्तेमाल नही किया जा रहा है। बतादें कि थाना सुजौली क्षेत्र के लोगों में इस बात की खूब चर्चा है कि वन कर्मियों द्वारा पिछले कई दिनों से जंगल में जगह-जगह लोगों के वाहन रोक कर उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा करते हुए लोगों ने सांसद और विधायक से मामले की शिकायत करने की बात कही।

About cmdnews

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply