रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
नानपारा/ बहराइच – सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल नानपारा में शनिवार को एक अद्वितीय विज्ञान मेला आयोजित किया गया । यह मेला न केवल शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञान का भंडार था, बल्कि हमें उन छात्रों की मेहनत, उत्साह, और नौवर्षी को दिखाया जिन्होंने अनूठे कामकाजी मॉड ल्स तैयार किए।
मेले में स्कूल के बच्चों ने चंद्रयान 3 और दिन रात का निर्माण डिस्प्ले किया, शोधन प्लांट, और उच्चतम स्तर की तकनीकी कुशलता को प्रस्तुत करने वाली रोबोटिक्स परियोजना जैसी अद्वितीय परियोजनाओं का अद्वितीय परिचय प्राप्त किया। इन परियोजनाओं का प्रमुख उद्देश्य न केवल विज्ञानिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना था, बल्कि एक समृद्ध और स्वच्छ भविष्य की दिशा में भी दिशा-निर्देश प्रदान किया।
इस मेले में प्रदर्शनीय परियोजनाओं से आत्म-समर्पण प्रकट किया, बल्कि उन्होंने शिक्षा के माध्यम से विज्ञान में अपनी प्रवृत्ति को निखारा। रोबोटिक्स परियोजना ने पहला पुरस्कार जीता, जिससे यह प्रमाणित हुआ कि हमारी नवजवान पीढ़ी अद्वितीयता और नवाचार की ओर अग्रसर है। स्कूल की प्राचार्या सुनीता यादव ने बताया बच्चों ने दिल दिमाग और पूरे मन से मेहनत करके प्रोजेक्ट तैयार किया इन सभी प्रोजेक्ट में रोबोटिक सिस्टम को प्रथम स्थान मिला है। जयपुरिया स्कूल के हेड आनंद पोद्दार ने बताया कि हमारे विद्यालय में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए यह आयोजन किया गया था बच्चों ने पूरी लग्न के साथ अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया चंद्रयान रोबोट जैसे अनेक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया सेंसर द्वारा कंट्रोल करना जो सराहनीय रहा। कोऑर्डिनेटर भावना ने बताया सभी बच्चों ने एक-एक प्रोजेक्ट बनाया है कुछ प्रोजेक्ट का निर्णय आना भी बाकी है अभी तक के प्रोजेक्ट में चंद्रयान और रोबोट सबसे अच्छा रहा है। हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारे स्कूल के छात्रों ने इस विज्ञान मेले के माध्यम से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में नए मील के संकेत प्रस्तुत किए, बल्कि हमने उन्हें जीवन में सफलता की ऊँचाइयों की ओर एक कदम और निकालने की प्रेरणा प्रदान की।