रिपोर्ट राज कुमार पांडेय
बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 13.10.2023 थाना स्थानीय पर प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग आहूत की गई जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री दुर्गा प्रतिमा स्थापपित करने वाले, धर्मगुरु,पत्रकार बंधु,ग्राम प्रधान, शांति समिति के अध्यक्ष व अन्य संभ्रांत व्यक्ति उक्त गोष्ठी में प्रतिभाग किए जिन्हें आगामी त्यौहार श्री दुर्गा पूजा व दशहरा जिसके संबंध में आयोजको को निर्देशित किया गया । व त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त आवश्यक आदेशों व निर्देशों से श्री दुर्गा पूजा पंडाल 03 मीटर से कम उचाई का न लगाए,पंडाल चारो तरफ से खुला होना चाहिए,पंडाल बिजली के नीचे नहीं होना चाहिए,बाहर निकलने का गेट 05 मीटर से कम न हो,इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए,पंडाल बनाने में सिंथेटिक सामग्री से बने कपडे या रस्सी का प्रयोग न करे,आपात काल के लिए अलग रास्ते की व्यवस्था हो,पंडाल 45 मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए,पंडाल के अन्दर व आसपास धुम्रपान न करे,पंडालो में सीसीटीवी कैमरों की क्यावास्था की जाए, ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशो निर्देशों के अनुरूप करे,पंडाल में अग्नि से सुरक्षा हेतु पर्याप्त पानी व बालू होना चाहिए,अग्निशन सेवा,पुलिस सेवा व थाने के CUG नं0-101,112 व 9454403123 आदि से अवगत कराया गया। व त्योहार शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी से अपील की गई।