Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पत्रकार के साथ अभद्रता करना पड़ा भारी ,गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पत्रकार के साथ अभद्रता करना पड़ा भारी ,गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय

पत्रकार के साथ अभद्रता करना पड़ा भारी ,गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 

बस्ती – पत्रकार के साथ अभद्रता करना युवक को भारी पड़ गया ,मामले की शिकायत थाने में होने के बाद उपजिलाधिकारी ने न्यायालय से जेल भेजा दिया।

सोनहा थाना क्षेत्र के रेंगी निवासी फूलचंद चौधरी (पत्रकार)अपने घर से सोनहा जा रहे थे रास्ते में मुड़वरा में पहले से तैयारी कर बैठे विवेक उपाध्याय एवं उसके साथियों को पता था कि इसी टाइम हर दिन फूलचंद चौधरी इस रास्ते से निकलने हैं आज सुबह जैसे ही फूलचंद मुड़वरा पहुंचे उसी वक्त विवेक उपाध्याय नामक युवक पुराने मामले को लेकर बहस करने लगा , जैसे ही बात शुरू हुई उसके वह और उसके दो साथी फावड़ा ,कुल्हाड़ी कट्टा एवं अन्य हथियारों को लेकर हमला कर दिए ,जब तक पत्रकार कुछ समझ पाता तबतक उन्होंने 4 वार कर दिया जिसमें से 3 वार पत्रकार के बुलेट गाड़ी पर लगा एवं एक वार पत्रकार के कंधे पर लगा ,जब पत्रकार फूलचंद को लगा कि वह लोग जान से मारने के लिए प्रहार कर रहे हैं तब वह गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगे लेकिन आरोपियों ने दौड़ा कर जेब में रखा 11 हजार रुपया निकाल लिया इस दौरान क्षेत्र के कुछ लोग एकत्रित हुए जिन्होंने मामले को शान्त कराया। घटना की शिकायत फूलचंद चौधरी ने सोनहा थाने में किया जहां प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस की टीम गठित कर जांच करवाया एवं मामले में सत्यता पाए जाने पर युवक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया एवं उसके बाद न्यायालय ने जेल भेज दिया।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply