श्रावस्ती जिले के प्रमुख व्यापारिक बाजार गिलौला में कसौधन समाज का सम्मेलन आयोजित हुआ
जिले के गिलौला बाजार कसौधन स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा के देवी पाटन मंडल के अध्यक्ष रितेश गुप्ता जी और विशिष्ट अतिथि श्रावस्ती व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दीना नाथ गुप्ता थे । इस कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा कसौधन समाज की मजबूती के लिए श्रावस्ती लोकसभा में कसौधन समाज के प्रत्याशी को उतारने की बात कही गई कार्यक्रम का संचालन गिलौला कसौधन महासभा के नगर अध्यक्ष शिवम गुप्ता थे इसके पूर्व सम्मेलन को संबोधित करते हुए रितेश गुप्ता ने कहा की कसौधन समाज वैश्य वर्ण की मजबूत आधारशिला है ,और आज नही बल्कि सदियों से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है ,परंतु अभी तक उसको वह सम्मान और पहचान तक नही मिल पाया है जिसका वह हकदार है । अगर सिर्फ
श्रावस्ती लोकसभा की ही बात की जाए तो में वैश्य समाज की जनसंख्या सबसे श्रावस्ती लोकसभा में अधिक है और उसमे भी कसौधन समाज की संख्या अग्रणी है । श्रावस्ती जिले के भिनगा , इकौना , गिलौला ,सिरसिया , के साथ बलरामपुर जिले में तुलसीपुर ,पचपेड़वा आदि क्षेत्रों में कसौधन वैश्य समाज अग्रणी स्थान रखता है । परंतु समाज की जनसंख्या के आधार पर उतना प्रतिनिधत्व कसौद्धन समाज का नही है , जितना की होना चाहिए । इसको बदलने की जरूरत है ,और हम इसे जरूर बदलेंगे श्रावस्ती व्यापार मंडल अध्यक्ष दीना नाथ गुप्ता ने कहा की कसौधन समाज भाजपा का कोर वोटर हमेशा से रहा है ,उसके बावजूद भाजपा द्वारा कसौधन समाज की उपेक्षा की जा रही है , स्थिति यह है की एक भी कसौधन समाज का व्यक्ति भाजपा का जिला अध्यक्ष नही है । इसका एकमात्र कारण यही है की हमारा समाज पूरी तरह संघटित नही है । इसको बदलने की जरूरत है ।उन्होंने श्रावस्ती में कसौधन समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनने का समर्थन किया ।इस सम्मेलन में श्री सुरेश चंद्र कसौधन प्रदेश संरक्षक उत्तर प्रदेश रितेश जी देवीपाटन मंडल अध्यक्ष अभिषेक कसौधन जिला महामंत्री बहराइच, जगदीश कसौधन जिलाउपाध्यक्ष बहराइच ,राधेश्याम कसौधन जिला संरक्षक बहराइच ,दीनानाथ कसौधन जिला व्यापार मंडल भिनगा और नगर अध्यक्ष शिवम कसौधन ,राम फेरे कसौधन,वेद भूषण कसौधन ,अमित गुप्ता ,अंकित कसौधन आदि लोग उपस्थित थे।