Breaking News
Home / अयोध्या / तीन नफर अभियुक्तों को लूट के रूपये सहित दो अदद तमंचा व चार अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

तीन नफर अभियुक्तों को लूट के रूपये सहित दो अदद तमंचा व चार अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

*मवई अयोध्या – लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश

 

तीन नफर अभियुक्तों को लूट के रूपये सहित दो अदद तमंचा व चार अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

अयोध्या – थाना रूदौली जनपद अयोध्या पुलिस ने आपरेशन दृष्टि के तहत स्थापित कैमरे के सीसीटीवी फुटेज की मदद से लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन नफर अभियुक्तों को लूट के रूपये सहित दो अदद तमंचा व चार अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकरन नय्यर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रूदौली पुलिस द्वारा पटरंगा पुलिस के सहयोग व आपरेशन दृष्टि के तहत स्थापित कैमरे के सीसीटीवी फुटेज की मदद से थाना क्षेत्र रूदौली में रौजागांव अलियाबाद रोड पर रौजांगाव के पास बाईक सवार द्वारा की गयी एक लाख पचहत्तर हजार दो सौ दस रूपये लूट के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत पर मु0अ0सं0 516/2023 धारा 392 से सम्बन्धित तीन नफर अभियुक्त अंकित यादव पुत्र अमर बहादुर यादव निवासी डिहवा जासरपुर मोतीगंज थाना बीकापुर जनपद अयोध्या अखिल प्रकाश मिश्रा पुत्र दान बहादुर मिश्रा निवासी कृष्णानगर मलेथू बुजुर्ग थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या बृजेश कुमार पाल पुत्र रामतीरथ पाल निवासी कृष्णानगर मलेथू बुजुर्ग थाना इनायतनगर को मड़हा पुलिस के पास से लूटे गये शत प्रतिशत रूपये बरामदगी करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल नं0 UP42AW5755 स्पेलेण्डर प्लस,एक अदद पिठ्ठू बैग,एक अदद कैंची,04 अदद मोबाईल,घटना के समय पहने हुए कपड़े,जूता चप्पल,एक अदद हेलमेट व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अखिल प्रकाश मिश्रा पुत्र दान बहादुर मिश्रा निवासी कृष्णानगर मलेथू बुजुर्ग थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या बृजेश कुमार पाल पुत्र रामतीरथ पाल निवासी कृष्णानगर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 519/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताये कि अंकित यादव एक कम्पनी मे पैसा कलेक्ट करने का काम करता है, अंकित यादव द्वारा अखिल प्रकाश मिश्रा व बृजेश कुमार पाल को बताया गया कि मै जिस कम्पनी मे काम करता हूं वहां पर कलेक्शन का काफी पैसा इकट्ठा होता है, हम तीनों के द्वारा उस पैसों को लूटने की योजना बनाकर दिनांक 06.10.2023 को इकट्ठा हुए, अंकित यादव द्वारा अखिल प्रकाश मिश्रा तथा बृजेश कुमार पाल को यह बताया गया कि ये रास्ता आलियाबाद होकर रौजागांव के लिए जाता है, इसी रास्ते पर मेरी कम्पनी का दूसरा एजेन्ट कन्हैया अपनी मो0सा0 के साथ पैसा कलेक्ट करके आयेगा, उसकी मो0सा0 का नं0 UP 53 EL 7931 HF DELUX है। इसके बाद अंकित कलेक्शन करने चला गया, अंकित द्वारा पैसा कलेक्ट करके वापस आते समय रास्ते मे कन्हैया को देखा गया और अपना कलेक्ट किया गया पैसा भी उसको दे दिया गया, तथा अखिल प्रकाश मिश्रा व बृजेश कुमार पाल को बताया गया कि कन्हैया जा रहा है, मैने अपना भी कलेक्ट किया हुआ पैसा भी उसको दे दिया गया है, उसके पास पिट्ठू बैग मे लगभग डेड़ लाख रूपये हैं। जिसके बाद अखिल प्रकाश मिश्रा तथा बृजेश कुमार पाल द्वारा अपनी मो0सा0 UP42AW5755 स्पलेण्डर प्लस जिसके आगे का नं0 प्लेट एक रूमाल से तथा पीछे का नं0 प्लेट टेप से ढक दिया गया। जब कन्हैया उसके पास के गुजरा तो उनके द्वारा कन्हैया के गाड़ी का पीछे करते हुए ओवरटेक कर गाड़ी रोकवा कर इसकी मो0सा0 की चाभी निकाल कर तमंचा निकाल कर उसके धमकी दी गयी तथा पिट्ठू बैग की डोरी को कैंची से काट कर रूपये के बैग व कन्हैया की गाड़ी की चाभी लेकर दलसराय मोड़ होते हुए हाइवे की तरफ भाग गये। इस मौके पर रूदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव चौकी प्रभारी शुजागंज, इसहाक खान, शेखरनाथ सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक यादव, कांस्टेबल अनुज यादव, मो0 ताहिर खा, पकंज यादव, रवि कुमार, पिन्टू यादव, शैलेश त्रिवेदी, अभिषेक कुमार, तबिश आलम मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS    सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों …

Leave a Reply